नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित पांच और मरीजों के पाए जाने के बाद से अब मरीजो की संख्या जिले में बढ़कर 23 हो गई है. इनमें से 3 मामले नोएडा से हैं. जबकि दो मामले ग्रेटर नोएडा से सामने आए हैं.
ग्रेटर नोएडा में मरीजों को कराया गया भर्ती
कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के GIIMS अस्पताल ग्रेटर नोएडा में भर्ती कराया गया है. साथ ही जिस क्षेत्र के मरीज हैं. उन क्षेत्रों को सील कर स्वास्थ्य विभाग सैनिटाइज करने में लगा है. बता दें कि नोएडा के सबसे पॉश इलाके से कोरोना का पॉजिटिव मामला सामने आया है.
पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज
ग्रेटर नोएडा में पहली बार ग्रामीण इलाकों से कोई मामला कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाया गया. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण इलाकों से दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है और साथ ही लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. वहीं इलाके को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है.