ETV Bharat / state

नोएडा: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 480 नए केस, 1250 डिस्चार्ज - नोएडा खबर

गौतम बुद्ध नगर पिछले 24 घंटे 480 नये केस सामने आये हैं, जबकि 1250 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. जबकि 6800 से अधिक कोरोना संक्रमितों का अभी इलाज चल रहा है.

पिछले 24 घंटे में 480 नये केस
पिछले 24 घंटे में 480 नये केस
author img

By

Published : May 15, 2021, 10:52 PM IST

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले में मई में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आती देखी जा रही है. शनिवार को प्रशासन द्वारा जारी की गई कोरोना रिपोर्ट में 24 घंटे में जिले में मात्र 480 लोग कोरोना से पॉजिटिव आए हैं, वहीं 1250 डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं शनिवार को मरने वालों की संख्या 10 रही. जबकि 6800 से अधिक कोरोना संक्रमितों का अभी इलाज चल रहा है.

गौतम बुद्ध नगर जिले में शनिवार को प्रशासन द्वारा कोरोना से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें 480 लोग कोरोनावायरस से 24 घंटे के अंदर पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं जिले के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 24 घंटे में 1250 रही.

पढ़ें- फंड मिलने पर तीनों मेयर ने कहा- धन्यवाद, लेट मिला पर ‘जब आंख खुले, तब ही सवेरा'

अब तक पूरे जिले में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 51876 हो गई है. वहीं मौत का आंकड़ा देखा जाए तो 24 घंटे के अंदर 10 लोगों की मौत हुई है, अब तक मौत का आंकड़ा जिले में देखा जाए तो 381 पहुंच गया है, वहीं प्रदेश में छठे स्थान पर है. 6850 लोग ऐसे हैं, जो विभिन्न अस्पतालों में अभी भी अपना इलाज करा रहे हैं और वह कोरोना पॉजिटिव हैं. अब तक जिले में देखा जाए तो 59110 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव हो चुके हैं.

गौतम बुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के प्रभारी अधिकारी नरेंद्र भूषण का कहना है कि विगत 24 घंटे में मिले 480 कोविड-19 मरीज और अधिकारियों के प्रयास के परिणाम स्वरूप आज 1250 कोरोना संक्रमित व्यक्ति ठीक होकर अपने अपने घर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी नागरिक अपना मनोबल बढ़ाकर रखें.

जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, प्राधिकरण एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण से सभी नागरिकों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से निरंतर युद्ध स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है. सभी नागरिकों से आह्वान है कि वह कोविड-19 महामारी के प्रोटोकॉल को पूरी तरह पालन करें, ताकि इसकी चेन को तोड़ा जा सके.

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले में मई में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आती देखी जा रही है. शनिवार को प्रशासन द्वारा जारी की गई कोरोना रिपोर्ट में 24 घंटे में जिले में मात्र 480 लोग कोरोना से पॉजिटिव आए हैं, वहीं 1250 डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं शनिवार को मरने वालों की संख्या 10 रही. जबकि 6800 से अधिक कोरोना संक्रमितों का अभी इलाज चल रहा है.

गौतम बुद्ध नगर जिले में शनिवार को प्रशासन द्वारा कोरोना से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें 480 लोग कोरोनावायरस से 24 घंटे के अंदर पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं जिले के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 24 घंटे में 1250 रही.

पढ़ें- फंड मिलने पर तीनों मेयर ने कहा- धन्यवाद, लेट मिला पर ‘जब आंख खुले, तब ही सवेरा'

अब तक पूरे जिले में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 51876 हो गई है. वहीं मौत का आंकड़ा देखा जाए तो 24 घंटे के अंदर 10 लोगों की मौत हुई है, अब तक मौत का आंकड़ा जिले में देखा जाए तो 381 पहुंच गया है, वहीं प्रदेश में छठे स्थान पर है. 6850 लोग ऐसे हैं, जो विभिन्न अस्पतालों में अभी भी अपना इलाज करा रहे हैं और वह कोरोना पॉजिटिव हैं. अब तक जिले में देखा जाए तो 59110 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव हो चुके हैं.

गौतम बुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के प्रभारी अधिकारी नरेंद्र भूषण का कहना है कि विगत 24 घंटे में मिले 480 कोविड-19 मरीज और अधिकारियों के प्रयास के परिणाम स्वरूप आज 1250 कोरोना संक्रमित व्यक्ति ठीक होकर अपने अपने घर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी नागरिक अपना मनोबल बढ़ाकर रखें.

जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, प्राधिकरण एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण से सभी नागरिकों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से निरंतर युद्ध स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है. सभी नागरिकों से आह्वान है कि वह कोविड-19 महामारी के प्रोटोकॉल को पूरी तरह पालन करें, ताकि इसकी चेन को तोड़ा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.