नोएडाः गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 27 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 26,100 हो गयी है. जिसमें 25,678 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, वहीं 331 एक्टिव मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या 91 है. हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में किसी कोरोना संक्रमित की मृत्यु नहीं हुयी है. ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट पर काम किया जा रहा है, ताकि कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर अंकुश लगाया जा सके.
यह भी पढ़ेंः-नोएडा: कोरोना महामारी पर संभ्रांत लोगों के साथ पुलिस ने की बैठक
24 घंटे में 27 नए संक्रमित
गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि बीते 1 महीने के आंकड़ों पर नजर मारे तो संक्रमितों की संख्या घटी है. गौतमबुद्ध नगर में रिकवरी रेट अन्य जनपदों से काफी बेहतर है. तीसरे चरण में शहर के बुजुर्ग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.
16 मरीज हुए डिस्चार्ज
पिछले 24 घंटे की बात करें तो जिले में 16 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. वहीं नये संक्रमित की संख्या 27 हैं. एक तरफ जहां प्रभावी रूप से कार्रवाई कर कोरोना की चेन तोड़ने में जिला प्रशासन जुटा है. वहीं आंकड़ों में कमी देखी जा सकती है. कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 25,678 हो गयी है. कोरोना संक्रिमतों का आंकड़ा 26,100 हो गया है.