ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा से 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 2:26 PM IST

थाना बीटा-2 पुलिस और आईटी सेल ने मिलकर 67 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान प्रदीप राना के रूप में हुई है. अभियुक्त पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर आपराधिक षडयंत्र रचने का आरोप है.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडाः थाना बीटा-2 पुलिस व आईटी सेल ने मिलकर 67 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान प्रदीप राना के रूप में हुई है. अभियुक्त पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर आपराधिक षडयंत्र रचने का आरोप है.

25 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

आरोपियों ने पीड़ित सुरेश यादव के खाते से फर्जी तरीके से करीब 67 लाख रुपये हड़प लिये थे. दो अन्य आरोपियों की पहचान सतीश राना और अनुज के रूप में हुई है, जिसे पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं ठगी किया गया 67 लाख रुपये पीड़ित के खाते में भरसक प्रयास कर वापस कराया जा चुका है.

यह भी पढ़ेंः-नोएडा में लूट की मनगढ़ंत कहानी बताने वाला गिरफ्तार

इस संबंध में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी और इसकी गैंग के अन्य सदस्य काफी शातिर किस्म के हैं. सभी आरोपी धोखाधड़ी करने के बाद फरार हो गए थे, वहीं दो लोगों गिरफ्तार कर लिया गया था. एडीसीपी ने बताया कि अन्य आरोपी विक्रम कटारिया और रतन सिंह को भी जल्द ही गिरफ्तार किया गया है.

ग्रेटर नोएडाः थाना बीटा-2 पुलिस व आईटी सेल ने मिलकर 67 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान प्रदीप राना के रूप में हुई है. अभियुक्त पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर आपराधिक षडयंत्र रचने का आरोप है.

25 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

आरोपियों ने पीड़ित सुरेश यादव के खाते से फर्जी तरीके से करीब 67 लाख रुपये हड़प लिये थे. दो अन्य आरोपियों की पहचान सतीश राना और अनुज के रूप में हुई है, जिसे पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं ठगी किया गया 67 लाख रुपये पीड़ित के खाते में भरसक प्रयास कर वापस कराया जा चुका है.

यह भी पढ़ेंः-नोएडा में लूट की मनगढ़ंत कहानी बताने वाला गिरफ्तार

इस संबंध में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी और इसकी गैंग के अन्य सदस्य काफी शातिर किस्म के हैं. सभी आरोपी धोखाधड़ी करने के बाद फरार हो गए थे, वहीं दो लोगों गिरफ्तार कर लिया गया था. एडीसीपी ने बताया कि अन्य आरोपी विक्रम कटारिया और रतन सिंह को भी जल्द ही गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.