ETV Bharat / state

नोएडा के ये 22 हॉट स्पॉट हैं चिन्हित, घर से निकलने की नहीं है इजाजत - DM Suhas LY

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर में जिला प्रशासन ने 22 हॉटस्पॉट चिन्हित किए हैं. वहीं सरकारी विभाग जरूरी सामान को लोगों के घरों तक पहुंचाएगा.

22 hot spots of Noida completely sealed
22 hot spots of Noida completely sealed
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 10:14 AM IST

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने 22 हॉटस्पॉट चिन्हित किए हैं. हॉटस्पॉट पर सभी तरह की सुविधाएं पूरी तरह से सील रहेंगी और जो भी जरूरी सामान हैं उसे सरकारी विभाग लोगों के घरों तक पहुंचाएगा. गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि नियमों की अनदेखी करने पर कार्रवाई होगी.

नोएडा के 22 हॉट स्पॉट सील.

चिन्हित 22 हॉट स्पॉट

1. सेक्टर 41 नोएडा

2. हाइड पार्क सेक्टर 78, केपटाउन टाउन सेक्टर 74

3. लोटस ब्लू वर्ल्ड, सेक्टर 100

4. अल्फा वन ग्रेटर नोएडा

5. निराला ग्रीन शायर सेक्टर 2, पतवाड़ी गांव

6. पारस टेरा सोसाइटी, लाजिक्स ब्लॉसम काउंटी सेक्टर 137, वाजिदपुर गांव

7.एटीएस डॉल्स जेटा वन ग्रेटर नोएडा

8.ऐस गोल्ड शायर सेक्टर 150 नोएडा

9.सेक्टर 27 और सेक्टर 28

10.ओमरी कॉन- 3 सेक्टर 3, ग्रेटर नोएडा

11.मेहक रेजिडेंसी अच्छेजा ग्रेटर नोएडा

12.जेपी विश टाउन सेक्टर 128 नोएडा

13.सेक्टर 44

14.विलेज विशनोई, दुजाना दादरी

15.सेक्टर 37 नोएडा

16.घोड़ी बछेड़ा, ग्रेटर नोएडा

17.स्टेलर एमआई ओमिकॉन 3 ग्रेटर नोएडा

18.पाम ओलम्पिया गौर सिटी-2, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर 16

19.सेक्टर 22 चौड़ा गांव

20.सेक्टर 93बी, ग्रांड ओमैक्स

21.सेक्टर 5 और सेक्टर 8 जेजे कॉलोनी

22.डिजाइनर पार्क, सेक्टर 62

'अति आवश्यक वस्तुएं पहुंचेंगी घर'

गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकरी सुहास एलवाई ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सील इलाकों में जाएगी और लोगों की रैंडम सैम्पलिंग की जाएगी. 22 हॉटस्पॉट पर अति आवश्यक चीजों की होम डिलीवरी की जाएगी. इस दौरान लोगों को घरों से निकलने की इजाजत नहीं है.

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने 22 हॉटस्पॉट चिन्हित किए हैं. हॉटस्पॉट पर सभी तरह की सुविधाएं पूरी तरह से सील रहेंगी और जो भी जरूरी सामान हैं उसे सरकारी विभाग लोगों के घरों तक पहुंचाएगा. गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि नियमों की अनदेखी करने पर कार्रवाई होगी.

नोएडा के 22 हॉट स्पॉट सील.

चिन्हित 22 हॉट स्पॉट

1. सेक्टर 41 नोएडा

2. हाइड पार्क सेक्टर 78, केपटाउन टाउन सेक्टर 74

3. लोटस ब्लू वर्ल्ड, सेक्टर 100

4. अल्फा वन ग्रेटर नोएडा

5. निराला ग्रीन शायर सेक्टर 2, पतवाड़ी गांव

6. पारस टेरा सोसाइटी, लाजिक्स ब्लॉसम काउंटी सेक्टर 137, वाजिदपुर गांव

7.एटीएस डॉल्स जेटा वन ग्रेटर नोएडा

8.ऐस गोल्ड शायर सेक्टर 150 नोएडा

9.सेक्टर 27 और सेक्टर 28

10.ओमरी कॉन- 3 सेक्टर 3, ग्रेटर नोएडा

11.मेहक रेजिडेंसी अच्छेजा ग्रेटर नोएडा

12.जेपी विश टाउन सेक्टर 128 नोएडा

13.सेक्टर 44

14.विलेज विशनोई, दुजाना दादरी

15.सेक्टर 37 नोएडा

16.घोड़ी बछेड़ा, ग्रेटर नोएडा

17.स्टेलर एमआई ओमिकॉन 3 ग्रेटर नोएडा

18.पाम ओलम्पिया गौर सिटी-2, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर 16

19.सेक्टर 22 चौड़ा गांव

20.सेक्टर 93बी, ग्रांड ओमैक्स

21.सेक्टर 5 और सेक्टर 8 जेजे कॉलोनी

22.डिजाइनर पार्क, सेक्टर 62

'अति आवश्यक वस्तुएं पहुंचेंगी घर'

गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकरी सुहास एलवाई ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सील इलाकों में जाएगी और लोगों की रैंडम सैम्पलिंग की जाएगी. 22 हॉटस्पॉट पर अति आवश्यक चीजों की होम डिलीवरी की जाएगी. इस दौरान लोगों को घरों से निकलने की इजाजत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.