ETV Bharat / state

मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या - SP City Mukesh Chandra Mishra

यूपी के फिरोजाबाद में गुरुवार को मामूली विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर कार्रवाई की जा रही है.

गोली मारकर युवक की हत्या.
गोली मारकर युवक की हत्या.
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 4:30 PM IST

फिरोजाबाद: जिले के नारखी इलाके में खेत में बाजरा की करब रखने के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

खेत में करब रखने पर हुआ विवाद
पूरी घटना जिले के नारखी इलाके के भरतपुरा गांव की है. घटनाक्रम के मुताबिक गांव के ही निवासी विनय यादव और भूपेंद्र यादव के आस-पास खेत हैं. इन्हीं के खेत में बाजरा की करब को रखने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और गोली चल गई, जिसमें भूपेंद्र को गोली लगी. खून से लथपथ भूपेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना से मची अफरा-तफरी
भूपेंद्र की मौत की खबर से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस गांव पहुंची. पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में जानकारी की. पुलिस ने शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है. पुलिस फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

"गांव भरतपुरा में बाजरा की करब को खेत में रखने पर विवाद हुआ था, जिसमें फायरिंग हुई और एक व्यक्ति की मौत हो गई. पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर केस दर्ज कराया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है."
-मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी सिटी

फिरोजाबाद: जिले के नारखी इलाके में खेत में बाजरा की करब रखने के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

खेत में करब रखने पर हुआ विवाद
पूरी घटना जिले के नारखी इलाके के भरतपुरा गांव की है. घटनाक्रम के मुताबिक गांव के ही निवासी विनय यादव और भूपेंद्र यादव के आस-पास खेत हैं. इन्हीं के खेत में बाजरा की करब को रखने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और गोली चल गई, जिसमें भूपेंद्र को गोली लगी. खून से लथपथ भूपेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना से मची अफरा-तफरी
भूपेंद्र की मौत की खबर से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस गांव पहुंची. पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में जानकारी की. पुलिस ने शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है. पुलिस फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

"गांव भरतपुरा में बाजरा की करब को खेत में रखने पर विवाद हुआ था, जिसमें फायरिंग हुई और एक व्यक्ति की मौत हो गई. पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर केस दर्ज कराया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है."
-मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.