फिरोजाबाद: जिले के उत्तर कोतवाली इलाके की श्रीराम कॉलोनी में बुधवार रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के सिर और गले पर चोट के निशान पाए गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस हत्या की आशंका जता रही है. पुलिस के साथ पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं. इस मामले में सीओ हरिमोहन सिंह का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उत्तर कोतवाली इलाके की है घटना
घटना उत्तर कोतवाली इलाके के श्रीराम कॉलोनी की है. यहां 39 साल के मूलचन्द नामक एक युवक की बीती रात घर में ही रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. बेटे ने सुबह मूलचन्द के भाई को इस बात की जानकारी दी कि मूलचंद्र की मौत हो गई है. भाई ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ सिटी हरिमोहन सिंह फॉरेंसिक टीम और डॉग स्वाइड के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल कर कुछ साक्ष्य जुटाए. प्रथमद्रष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने जब पत्नी से पूछताछ की तो पत्नी ने बताया कि रात में दो लोग मूलचंद्र को घर पर छोड़ गये थे. पुलिस पत्नी से भी पूछताछ कर रही है.
मूलचंद्र की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. मामले की जांच की जा रही है कि घटना कैसे हुई और क्या कारण है. मृतक के गले और सिर पर चोट के निशान हैं.
-हरिमोहन सिंह, सीओ