फिरोजाबाद: जिले में हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से गुरुवार को एक युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के उत्तर थाना क्षेत्र के टापा खुर्द गांव की है.
स्थानीय निवासी विजय कुमार फास्ट फूड का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. वह अपने घर पर कुछ निर्माण कार्य करा रहा था. उसके घर के ऊपर से हाईटेंशन लाइन का तार गुजरा है. काम के दौरान विजय के हाथ की सरिया तार में छू गई और वह करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया. परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी पर स्थानीय पुलिस के अलावा प्रशासनिक अधिकारी, बीजेपी विधायक मनीष असीजा भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान विधायक ने एसडीएम से कहा कि वह पीड़ित परिवार को सहायत राशि मुहैया कराने की कार्रवाई करें.