फिरोजाबाद : जिले में प्रेम-प्रसंग मामले को लेकर दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी है. गोली लगने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. डॉक्टरों ने इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया है.
घटना जिले के लाइनपार थाना क्षेत्र के रामनगर की है. जानकारी के मुताबिक, घायल युवक का नाम गौरव राठौर पुत्र राजवीर सिंह राठौर बताया जा रहा है. जो उत्तर कोतवाली इलाके के इंदिरा नगर के कटीबरी का रहने वाला है. घटना को लेकर गौरव के पिता राजवीर सिंह ने बताया कि गौरव का लाइनपार इलाके के रामनगर की रहने वाली एक लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है. शुरू में लड़की वालों ने गौरव से शादी का वादा किया था और उससे दो लाख रुपए भी ले लिए थे, लेकिन लड़की वाले अब न तो शादी कर रहे हैं और न ही पैसे वापस कर रहे हैं. घायल गौरव के पिता ने बताया कि लड़की के घर वालों ने कल उनके बेटे को पैसा वापसी के लिए बुलाया था. इसी क्रम में उन लोगों ने गोली मार दी है. इसके बाद घायल गौरव को इलाज के लिए डॉक्टरों ने आगरा रेफर कर दिया है.
सीओ सदर हीरा लाल कन्नौजिया का कहना था कि गोली लगने की बात संदिग्ध है. उसके पेट में कोई नुकीली वस्तु लगी है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.