ETV Bharat / state

घर बुलाकर ली थी युवक जान, सभी आरोपी गिरफ्तार - सूलपुर थाना फिरोजाबाद

फिरोजाबाद के सूलपुर थाना क्षेत्र में एक तरफा प्यार में युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने वाले दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस वारदात में शामिल 5 अरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. मरने वाले युवक के परिजनों ने 7 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 8:47 PM IST

फिरोजाबाद : रसूलपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक तरफा प्यार में पड़े युवक को युवती ने घर बुलाकर उसकी पिटवाया था. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. बाद में युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था. इस मामले में 7 नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया था. इनमें से 5 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक युवती का चाचा बताया जा रहा है.

प्रेमिका ने फोन कर बुलाया था युवक को

रसूलपुर थाना क्षेत्र के सतीनगर में 26 फरवरी की रात प्रेमनगर थाना रसूलपुर निवासी पवन नामक युवक की कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी. इस दौरान पीटने वाले लोगों ने युवक का मुंडन भी कर दिया था. इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक पवन के परिजनों ने सात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. परिजनों का आरोप था कि युवती ने पवन को प्लान के तहत फोन करके अपने घर बुलाया था. वहां उसके परिजनों और कुछ लोगों ने पवन को बेरहमी से पीटा था.

यह भी पढ़ें-पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद, अर्धनग्न अवस्था में बार से भागी महिला

5 आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

युवक की मौत के बाद हरकत में आई पुलिस ने पांच आरोपियों को घटना के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. दो आरोपी फरार चल रहे थे. फरार आरोपियों को भी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग है, जबकि दूसरा आरोपी सत्यवीर युवती का चाचा है. आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.

फिरोजाबाद : रसूलपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक तरफा प्यार में पड़े युवक को युवती ने घर बुलाकर उसकी पिटवाया था. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. बाद में युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था. इस मामले में 7 नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया था. इनमें से 5 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक युवती का चाचा बताया जा रहा है.

प्रेमिका ने फोन कर बुलाया था युवक को

रसूलपुर थाना क्षेत्र के सतीनगर में 26 फरवरी की रात प्रेमनगर थाना रसूलपुर निवासी पवन नामक युवक की कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी. इस दौरान पीटने वाले लोगों ने युवक का मुंडन भी कर दिया था. इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक पवन के परिजनों ने सात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. परिजनों का आरोप था कि युवती ने पवन को प्लान के तहत फोन करके अपने घर बुलाया था. वहां उसके परिजनों और कुछ लोगों ने पवन को बेरहमी से पीटा था.

यह भी पढ़ें-पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद, अर्धनग्न अवस्था में बार से भागी महिला

5 आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

युवक की मौत के बाद हरकत में आई पुलिस ने पांच आरोपियों को घटना के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. दो आरोपी फरार चल रहे थे. फरार आरोपियों को भी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग है, जबकि दूसरा आरोपी सत्यवीर युवती का चाचा है. आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.