फिरोजाबाद : जिले में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. दरअसल, युवक खेत में पानी लगाने के लिए गया था. खेत में बिजली का तार टूटा पड़ा था, जिस पर युवक का ध्यान नहीं गया और उससे चिपककर युवक की मौत हो गई. घटना को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में गुस्सा है. युवक की 3 महीने पहले शादी हुई थी.
यह घटना उत्तर कोतवाली इलाके की है. विपिन पुत्र रंजीत सिंह निवासी टापा खुर्द का नगला पान सहाय के पास खेत है. विपिन शुक्रवार को खेत में पानी लगाने के लिए गया था. खेतों से होकर कुछ मकानों में बिजली के तार ले जाए गए हैं. इन्हीं केबिलों में से एक केबिल टूटकर गिर गया था. इसपर विपिन का पैर पड़ गया, जिससे उसको करंट लग गया और उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने लोगों को कराया शांत
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, उत्तर कोतवाली पुलिस के साथ सदर विधायक मनीष असीजा मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया है. विधायक ने राजस्व विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को बुलाकर पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद करने को कहा है.
इसे भी पढ़ें-उन्नाव: क्रेन ने मारी युवक को टक्कर, मौके पर हुई मौत