फिरोजाबाद: जनपद में कन्नौज के एक युवक द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया. जिस युवक ने यह कदम उठाया उसने प्रेम विवाह किया था और अब वह पत्नी की बेवफाई से परेशान था. उसकी पत्नी मायके में रहती है, जिसकी वजह से वह काफी दिनों से टेंशन में चल रहा था. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को मेडिकल कॉलेज में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया है.
रामगढ़ थाना प्रभारी रवि त्यागी के मुताबिक, शाहिद कल बुधवार की रात में रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक मैरिज होम में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए आया था. उसकी पत्नी भी अपने भाई के साथ आई थी. यहां पत्नी से विवाद हुआ और किसी के द्वारा तंज कसने पर वह इस कदर डिप्रेशन में आया कि उसने आत्महत्या का प्रयास किया. आनन-फानन में लहूलुहान हालत में शाहिद को देखकर डर गए और तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
वहीं, पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शाहिद को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया. पूछताछ में शाहिद ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मायके में रहती है. इसी की वजह से उसने जान देने की कोशिश की है. शाहिद ने इटावा जनपद की रहने वाली तबस्सुम से लव मैरिज की थी. शाहिद को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. रामगढ़ थाना प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के कारण शाहिद ने आत्महत्या का प्रयास किया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- Firozabad के होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, बांग्लादेशी महिला समेत दो गिरफ्तार