फिरोजाबाद: ज्ञानवापी परिसर में सर्वे पर यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर जो लोग सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, वो सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. इस सर्वे का सरकार से कोई लेना देना नहीं है. सरकार कोर्ट के आदेश का पालन करा रही है. दरअसल, रविवार को मंत्री जयवीर सिंह फिरोजाबाद में थे, जहां उन्होंने शाम को एक गांव में शहीद की प्रतिमा का अनावरण भी किया.
आपको बता दें कि फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद इलाके के ग्राम नगला के निवासी वीर सिंह 27 जून, 2016 को एक आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. जिसके बाद से ही वहां शहीद की प्रतिमा लगाए जाने की मांग उठ रही थी. वहीं, रविवार को नगला पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने शहीद वीर सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश की सीमाएं हमारे जवानों की वजह से सुरक्षित है.
उन्होंने आगे कहा कि भारत की तरफ आज कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता है. भारत किसी की सीमा में दखल नहीं देता है, लेकिन अपने सैनिकों की बदौलत देश की सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि आज नगला गांव शीहद वीर सिंह के नाम से जाना जाता है. केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकार, दोनों ही सरकारें सैनिकों और शहीदों के साथ खड़ी हैं. उन्होंने कहा कि जहां मेरी जरूरत होगी, वो वहां में खड़े मिलेंगे.
वहीं, इस दौरान जब मीडियाकर्मियों ने मंत्री जयवीर सिंह से ज्ञानवापी परिसर में सर्वे को लेकर सरकार की भूमिका पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सर्वे कोर्ट के आदेश पर हो रहा है. सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है. सरकार केवल कोर्ट के आदेश का पालन करा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप