ETV Bharat / state

ज्ञानवापी सर्वे पर बोले योगी के मंत्री जयवीर सिंह, हम कर रहे कोर्ट के आदेश का पालन

ज्ञानवापी परिसर में सर्वे पर यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर जो लोग सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, वो सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. इस सर्वे का सरकार से कोई लेना देना नहीं है.

फिरोजाबाद कैविनेट मंत्री जयवीर सिंह  Gyanvapi Masjid Survey  Firozabad latest news  etv bharat up news  Yogi minister says on Gyanvapi survey  मंत्री जयवीर सिंह  यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह
फिरोजाबाद कैविनेट मंत्री जयवीर सिंह Gyanvapi Masjid Survey Firozabad latest news etv bharat up news Yogi minister says on Gyanvapi survey मंत्री जयवीर सिंह यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह
author img

By

Published : May 16, 2022, 8:19 AM IST

फिरोजाबाद: ज्ञानवापी परिसर में सर्वे पर यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर जो लोग सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, वो सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. इस सर्वे का सरकार से कोई लेना देना नहीं है. सरकार कोर्ट के आदेश का पालन करा रही है. दरअसल, रविवार को मंत्री जयवीर सिंह फिरोजाबाद में थे, जहां उन्होंने शाम को एक गांव में शहीद की प्रतिमा का अनावरण भी किया.

आपको बता दें कि फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद इलाके के ग्राम नगला के निवासी वीर सिंह 27 जून, 2016 को एक आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. जिसके बाद से ही वहां शहीद की प्रतिमा लगाए जाने की मांग उठ रही थी. वहीं, रविवार को नगला पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने शहीद वीर सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश की सीमाएं हमारे जवानों की वजह से सुरक्षित है.

यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह

उन्होंने आगे कहा कि भारत की तरफ आज कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता है. भारत किसी की सीमा में दखल नहीं देता है, लेकिन अपने सैनिकों की बदौलत देश की सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि आज नगला गांव शीहद वीर सिंह के नाम से जाना जाता है. केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकार, दोनों ही सरकारें सैनिकों और शहीदों के साथ खड़ी हैं. उन्होंने कहा कि जहां मेरी जरूरत होगी, वो वहां में खड़े मिलेंगे.

वहीं, इस दौरान जब मीडियाकर्मियों ने मंत्री जयवीर सिंह से ज्ञानवापी परिसर में सर्वे को लेकर सरकार की भूमिका पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सर्वे कोर्ट के आदेश पर हो रहा है. सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है. सरकार केवल कोर्ट के आदेश का पालन करा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: ज्ञानवापी परिसर में सर्वे पर यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर जो लोग सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, वो सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. इस सर्वे का सरकार से कोई लेना देना नहीं है. सरकार कोर्ट के आदेश का पालन करा रही है. दरअसल, रविवार को मंत्री जयवीर सिंह फिरोजाबाद में थे, जहां उन्होंने शाम को एक गांव में शहीद की प्रतिमा का अनावरण भी किया.

आपको बता दें कि फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद इलाके के ग्राम नगला के निवासी वीर सिंह 27 जून, 2016 को एक आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. जिसके बाद से ही वहां शहीद की प्रतिमा लगाए जाने की मांग उठ रही थी. वहीं, रविवार को नगला पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने शहीद वीर सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश की सीमाएं हमारे जवानों की वजह से सुरक्षित है.

यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह

उन्होंने आगे कहा कि भारत की तरफ आज कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता है. भारत किसी की सीमा में दखल नहीं देता है, लेकिन अपने सैनिकों की बदौलत देश की सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि आज नगला गांव शीहद वीर सिंह के नाम से जाना जाता है. केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकार, दोनों ही सरकारें सैनिकों और शहीदों के साथ खड़ी हैं. उन्होंने कहा कि जहां मेरी जरूरत होगी, वो वहां में खड़े मिलेंगे.

वहीं, इस दौरान जब मीडियाकर्मियों ने मंत्री जयवीर सिंह से ज्ञानवापी परिसर में सर्वे को लेकर सरकार की भूमिका पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सर्वे कोर्ट के आदेश पर हो रहा है. सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है. सरकार केवल कोर्ट के आदेश का पालन करा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.