फिरोजाबादः जिले में एक महिला ने एक युवक को पहले तो मीठी-मीठी बात कर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और फिर उसे बुलाकर पति की मदद से लूट लिया. साथ ही महिला ने धमकाकर चार लाख रुपये और मांगे और ऐसा न करने पर रेप के झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति और पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
नारखी थाना क्षेत्र के ही गांव राजमल निवासी सुनील ने 16 नवंबर को थाने में एक केस दर्ज कराया था. उसके मुताबिक नारखी थाना क्षेत्र के गांव खेरिया कलां की रहने वाली मंजू कई दिनों से फोन कॉल के जरिये उसके संपर्क में थी. वह उससे मीठी-मीठी बातें करती थी.
आरोप है कि 16 नवंबर को मंजू ने वादी सुनील को योजनाबद्ध तरीके से फोन कॉल के जरिये उसायनी मंदिर के पास बुलाया. आरोप है कि मंजू ने पति राजेश के साथ मिलकर सुनील की बाइक (यूपी 83 AK 4245), पहचान पत्र और 7600 रुपये नकद लूट लिए.
सुनील ने मंजू और राजेश के खिलाफ इसकी नामजद दर्ज कराई थी. साथ ही आरोप लगाया कि दंपति ने उससे चार लाख रुपये की और मांग की. साथ ही धमकी दी कि यदि रुपये न दिए तो रेप के झूठे केस में फंसा दिया जाएगा.
पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही उनके कब्जे से लूटी गई बाइक, पहचान पत्र और 570 रुपये की नकदी भी बरामद कर ली.
पुलिस के मुताबिक मंजू मूल रूप से नारखी इलाके के खेरियाकलां गांव की रहने वाली है, वहां उसका मायका है. पति राजेश आगरा जनपद के बरहन थाना क्षेत्र के गांव खुशहालपुर का रहने वाला है. फिलहाल वह अपनी ससुराल में रह रहा था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप