ETV Bharat / state

ट्रेन के नीचे गिर रही महिला की महिला सिपाही ने बचाई जान, एसपी ने किया पुरुस्कृत - फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर हादसा

फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर एक महिला सिपाही ने महिला की जान बचा ली. महिला ट्रेन में चढ़ते समय फिसल गई और नीचे गिरने लगी. महिला सिपाही ने यह देखकर तुरंत महिला को ऊपर खींचा और उसकी जान बचाई.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 7:24 AM IST

फिरोजाबाद: रेलवे स्टेशन पर अपनी जान की परवाह न कर एक महिला यात्री की जान बचाने वाली महिला पुलिसकर्मी को आगरा रेलवे एसपी ने प्रशस्ति पत्र और नकदी देकर सम्मानित किया. दरअसल, 8 जनवरी को एक महिला जिसका पैर ट्रेन में चढ़ते समय फिसल गया था. ट्रेन के नीचे आकर महिला की जान भी जा सकती थी. लेकिन, इसी दौरान महिला सिपाही ने महिला की जान बचाई और खुद भी चोटिल हुई.

बिहार के खगड़िया की रहने वाली महिला जोकि आठ जनवरी को पति के साथ कहीं जा रही थी. किसी वजह से वह अपने पति के साथ फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरी. ट्रेन में भीड़-भाड़ अधिक होने के कारण ट्रेन में चढ़ते वक्त उसका पति तो ट्रेन में चढ़ गया. लेकिन, महिला का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे फंसने लगी. इसी दौरान रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रही दीक्षा सिंह नामक महिला पुलिसकर्मी की नजर इस महिला पर पड़ी तो उसने महिला को ऊपर खींचा और इस तरह उसकी जान बची. इस खींचातानी में महिला सिपाही को भी चोट आईं.

महिला ने बताया कि उसका पति महानंदा ट्रेन में सवार हो गया है. इसके बाद महिला सिपाही ने उसके पति को फोन किया. इसके बाद महिला का पति अगले स्टेशन पर उतरा. पुलिस ने महिला को पति के सुपुर्द कर दिया. महिला सिपाही दीक्षा सिंह के इस साहस की पुलिस में तारीफ हो रही है. वहीं, एसपी रेलवे आगरा मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने मंगलवार को महिला आरक्षण दीक्षा सिंह को 25000 रुपये और एक प्रसस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया.

यह भी पढ़ें: यात्रियों के लिए लखनऊ समेत 6 बड़े स्टेशनों पर बेस किचन बनाएगा रेलवे, उपकरणों की खरीद शुरू

फिरोजाबाद: रेलवे स्टेशन पर अपनी जान की परवाह न कर एक महिला यात्री की जान बचाने वाली महिला पुलिसकर्मी को आगरा रेलवे एसपी ने प्रशस्ति पत्र और नकदी देकर सम्मानित किया. दरअसल, 8 जनवरी को एक महिला जिसका पैर ट्रेन में चढ़ते समय फिसल गया था. ट्रेन के नीचे आकर महिला की जान भी जा सकती थी. लेकिन, इसी दौरान महिला सिपाही ने महिला की जान बचाई और खुद भी चोटिल हुई.

बिहार के खगड़िया की रहने वाली महिला जोकि आठ जनवरी को पति के साथ कहीं जा रही थी. किसी वजह से वह अपने पति के साथ फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरी. ट्रेन में भीड़-भाड़ अधिक होने के कारण ट्रेन में चढ़ते वक्त उसका पति तो ट्रेन में चढ़ गया. लेकिन, महिला का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे फंसने लगी. इसी दौरान रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रही दीक्षा सिंह नामक महिला पुलिसकर्मी की नजर इस महिला पर पड़ी तो उसने महिला को ऊपर खींचा और इस तरह उसकी जान बची. इस खींचातानी में महिला सिपाही को भी चोट आईं.

महिला ने बताया कि उसका पति महानंदा ट्रेन में सवार हो गया है. इसके बाद महिला सिपाही ने उसके पति को फोन किया. इसके बाद महिला का पति अगले स्टेशन पर उतरा. पुलिस ने महिला को पति के सुपुर्द कर दिया. महिला सिपाही दीक्षा सिंह के इस साहस की पुलिस में तारीफ हो रही है. वहीं, एसपी रेलवे आगरा मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने मंगलवार को महिला आरक्षण दीक्षा सिंह को 25000 रुपये और एक प्रसस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया.

यह भी पढ़ें: यात्रियों के लिए लखनऊ समेत 6 बड़े स्टेशनों पर बेस किचन बनाएगा रेलवे, उपकरणों की खरीद शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.