फिरोजाबाद: जनपद के जसराना इलाके के गांव नगला नथुआ में बुधवार सुबह दो मंजिला मकान के अचानक गिर जाने से उसके मलबे में 9 लोग दब गए. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि, अन्य आठ लोग घायल हैं. एक और महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है, जिसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. हादसे की वजह मकान के आसपास भरे पानी को माना जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, घटना जसराना इलाके के गांव नगला नथुआ की है. जहां गांव के ही निवासी शीशराम बुधवार सुबह रोजाना की तरह अपने परिवार के साथ घर में ही मौजूद थे. तभी अचानक मकान भरभराकर गिर पड़ा. घटना से गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों द्वारा पुलिस और प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई. जानकारी मिलने के बाद एसडीएम जसराना, सीओ और थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकलवाकर जसराना सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने रूबी नामक एक महिला को मृत घोषित कर दिया. एक और महिला की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. अन्य घायलों का जसराना में ही इलाज जारी है. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें- वाहन चेकिंग के दौरान दारोगा पर हमला, आरोपियों पर FIR दर्ज