ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान, हादसे में महिला की मौत - गांव नगला नथुआ में दो मंजिला मकान गिरा

etv bharat
मकान गिरने से महिला की मौत
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 12:30 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 1:13 PM IST

12:24 October 19

फिरोजाबाद के जसराना इलाके के गांव नगला नथुआ में दो मंजिला मकान के अचानक गिरने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि, 8 लोग घायल हो गए.

फिरोजाबाद में भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान

फिरोजाबाद: जनपद के जसराना इलाके के गांव नगला नथुआ में बुधवार सुबह दो मंजिला मकान के अचानक गिर जाने से उसके मलबे में 9 लोग दब गए. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि, अन्य आठ लोग घायल हैं. एक और महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है, जिसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. हादसे की वजह मकान के आसपास भरे पानी को माना जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, घटना जसराना इलाके के गांव नगला नथुआ की है. जहां गांव के ही निवासी शीशराम बुधवार सुबह रोजाना की तरह अपने परिवार के साथ घर में ही मौजूद थे. तभी अचानक मकान भरभराकर गिर पड़ा. घटना से गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों द्वारा पुलिस और प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई. जानकारी मिलने के बाद एसडीएम जसराना, सीओ और थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकलवाकर जसराना सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने रूबी नामक एक महिला को मृत घोषित कर दिया. एक और महिला की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. अन्य घायलों का जसराना में ही इलाज जारी है. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें- वाहन चेकिंग के दौरान दारोगा पर हमला, आरोपियों पर FIR दर्ज

12:24 October 19

फिरोजाबाद के जसराना इलाके के गांव नगला नथुआ में दो मंजिला मकान के अचानक गिरने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि, 8 लोग घायल हो गए.

फिरोजाबाद में भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान

फिरोजाबाद: जनपद के जसराना इलाके के गांव नगला नथुआ में बुधवार सुबह दो मंजिला मकान के अचानक गिर जाने से उसके मलबे में 9 लोग दब गए. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि, अन्य आठ लोग घायल हैं. एक और महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है, जिसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. हादसे की वजह मकान के आसपास भरे पानी को माना जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, घटना जसराना इलाके के गांव नगला नथुआ की है. जहां गांव के ही निवासी शीशराम बुधवार सुबह रोजाना की तरह अपने परिवार के साथ घर में ही मौजूद थे. तभी अचानक मकान भरभराकर गिर पड़ा. घटना से गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों द्वारा पुलिस और प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई. जानकारी मिलने के बाद एसडीएम जसराना, सीओ और थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकलवाकर जसराना सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने रूबी नामक एक महिला को मृत घोषित कर दिया. एक और महिला की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. अन्य घायलों का जसराना में ही इलाज जारी है. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें- वाहन चेकिंग के दौरान दारोगा पर हमला, आरोपियों पर FIR दर्ज

Last Updated : Oct 19, 2022, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.