फिरोजाबादः जिले में कोरोना संक्रमित अपनी पत्नी के इलाज से नाखुश जसराना विधानसभा के विधायक राम गोपाल उर्फ पप्पू लोधी ने अपनी ही सरकार के अफसरों, डॉक्टरों और पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने अपना एक वीडियो मीडिया को जारी कर अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी पत्नी को न खाना मिल पा रहा है और ना ही पानी दिया जा रहा है. उसका हाल क्या है, इसकी जानकारी भी नहीं दी जा रही है. विधायक ने अपने वीडियो में कहा है कि ईश्वर न करे कि किसी गरीब के साथ ऐसी कोई घटना हो अन्यथा उसका क्या होगा, इसका तो भगवान ही मालिक है. उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
जिला अस्पताल में कराया था भर्ती
जसराना के बीजेपी विधायक राम गोपाल उर्फ पप्पू लोधी और उनकी पत्नी संध्या लोधी कोरोना संक्रमित हो गए थे. पप्पू लोधी को जहां सरकारी जिला अस्पताल में बने कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था तो वहीं उनकी पत्नी संध्या लोधी को फिरोजाबाद शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तीन दिन पहले जब संध्या की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उन्हें निजी अस्पताल से आगरा रेफर किया गया. विधायक के मुताबिक आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज ने पहले तो विधायक की पत्नी को एडमिट करने से ही इनकार कर दिया. आगरा के डीएम के दो बार फोन करने के बाद संध्या लोधी के लिए करीब आठ घंटे बाद बेड का इंतजाम हो सका. विधायक द्वारा जारी किए गए वीडियो के मुताबिक तीन दिन से विधायक को अपनी पत्नी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है, और तो और संध्या लोधी को न तो खाना दिया जा रहा है और ना ही ठीक से पानी मिल पा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः सावधान ! कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए हाे सकती है ज्यादा घातक
विधायक की पीड़ा
विधायक ने कहा कि जब मेरे साथ यह सलूक हो रहा है, तो फिर किसी गरीब के साथ कैसा सलूक होता होगा. ईश्वर न करे कि किसी गरीब के साथ यह नौबत आए. उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि मुख्यमंत्री दिन-रात जगकर मरीजों और स्वास्थ्य सेवाओं की चिंता कर रहे हैं. ऐसे में अधिकारियों और डॉक्टरों का व्यवहार निंदनीय है.