फिरोजाबाद: जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जसराना कस्बे में रहने वाली 5 साल की बच्ची के खांसने पर सीटी की आवाज आने लगी. हालांकि यह सीटी की आवाज किसी बीमारी की वजह से नहीं बल्कि सीटी निगलने के कारण आ रही थी. परिजन बच्ची को प्राइवेट ट्रामा सेंटर लेकर गए, जहां ऑपरेशन कर सीटी को बाहर निकाला गया.
बच्चों को खुश रखने, बहलाने के लिए कई बार हम उन्हें ऐसी चीजे दे देते हैं जो उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है. ऐसा ही जसराना की रहने वाली 5 साल अनुष्का के साथ हुआ. दरअसल, परिजनों ने गुरुवार की शाम को अनुष्का को खेलने के लिए सीटी दी थी. अनुष्का गुरुवार की शाम को जब घर पर अकेली थी तो वह सीटी बजाकर खेल रही थी. इसी दौरान अनुष्का बिस्तर पर लेटकर सीटी बजाने लगी. तभी अचानक सीटी किसी तरह उसके गले में जाकर फंस गई.
गले में सीटी फंसने के बाद बच्ची जब खांसती तो सीटी के बजने की आवाज आती. यह देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया. पहले तो परिजन जसराना में ही एक डॉक्टर के पास ले गए लेकिन जब बात नहीं बनी तो फिरोजाबाद शहर स्थित प्राइवेट ट्रामा सेंटर लेकर आए. ट्रामा सेंटर के ईएनटी चिकित्सक ने बच्ची के दर्द और मामले की गंभीरता को समझते हुए गले का ऑपरेशन कर सीटी को बाहर निकाला. तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली. मासूम अनुष्का को खेलने के लिए दी गई सीटी जानलेवा भी हो सकती थी. गनीमत रही समय पर परिजनों को इसकी जानकारी हो गई और चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन कर सीटी बाहर निकाल लिया.