फिरोजाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेशभर में सरगर्मी बढ़ती जा रही है. कांग्रेस पार्टी ने फिरोजाबाद सदर सीट से भी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने इस बार यहां संदीप तिवारी को मैदान में उतारा है.संदीप तिवारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तो हैं ही साथ ही ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष भी हैं. माना जा रहा है कि ब्राह्मण समाज के वोट बैंक में सेंधमारी के लिए कांग्रेस ने ब्राह्मण चेहरे को मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें- लखनऊ कैंट सीट: अपर्णा यादव या सुरेश तिवारी किसकी है मजबूत दावेदारी, ये है जनता की राय
फिरोजाबाद में तीसरे चरण के अंतर्गत 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. जिले में कुल 5 सीटें हैं. कांग्रेस पार्टी ने इन सभी सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया है. इनमें चार प्रत्याशियों की घोषणा तो कांग्रेस पहले ही कर चुकी है जबकि फिरोजाबाद सदर सीट के लिए बुधवार की देर शाम जारी सूची में संदीप तिवारी का नाम घोषित किया है. फिरोजाबाद सदर सीट पर 20 से 25 हजार ब्राह्मण वोट बैंक है. जिस पर फिलहाल बीजेपी और सपा दोनों की नजर थी. माना जा रहा है कि कांग्रेस ने संदीप तिवारी को टिकट देकर ब्राह्मण वोट बैंक को साधने की कोशिश की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप