ETV Bharat / state

फिरोजाबाद सदर सीटः ब्राह्मण चेहरा संदीप तिवारी को कांग्रेस ने उतारा मैदान में, यह है रणनीति - congress leader sandeep tiwari

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर बढ़ती जा रही है सरगर्मी. फिरोजाबाद सदर सीट से अपने प्रत्याशी की कांग्रेस पार्टी ने की घोषणा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष संदीप तिवारी को कांग्रेस ने मैदान में उतारा.

कांग्रेस प्रत्याशी संदीप तिवारी
कांग्रेस प्रत्याशी संदीप तिवारी
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 10:58 AM IST

फिरोजाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेशभर में सरगर्मी बढ़ती जा रही है. कांग्रेस पार्टी ने फिरोजाबाद सदर सीट से भी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने इस बार यहां संदीप तिवारी को मैदान में उतारा है.संदीप तिवारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तो हैं ही साथ ही ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष भी हैं. माना जा रहा है कि ब्राह्मण समाज के वोट बैंक में सेंधमारी के लिए कांग्रेस ने ब्राह्मण चेहरे को मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें- लखनऊ कैंट सीट: अपर्णा यादव या सुरेश तिवारी किसकी है मजबूत दावेदारी, ये है जनता की राय


फिरोजाबाद में तीसरे चरण के अंतर्गत 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. जिले में कुल 5 सीटें हैं. कांग्रेस पार्टी ने इन सभी सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया है. इनमें चार प्रत्याशियों की घोषणा तो कांग्रेस पहले ही कर चुकी है जबकि फिरोजाबाद सदर सीट के लिए बुधवार की देर शाम जारी सूची में संदीप तिवारी का नाम घोषित किया है. फिरोजाबाद सदर सीट पर 20 से 25 हजार ब्राह्मण वोट बैंक है. जिस पर फिलहाल बीजेपी और सपा दोनों की नजर थी. माना जा रहा है कि कांग्रेस ने संदीप तिवारी को टिकट देकर ब्राह्मण वोट बैंक को साधने की कोशिश की है.

कांग्रेस प्रत्याशी संदीप तिवारी
फिरोजाबाद सदर सीट से प्रत्याशी बनाये जाने पर ईटीवी भारत की टीम ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष और ब्राह्मण समाज के नेता संदीप तिवारी से बात की. टिकट मिलने पर उन्होंने पार्टी हाईकमान का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि वह जनता के लिए संघर्ष करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.ब्राह्मण वोट बैंक में वह कितनी सेंधमारी कर पाएंगे इस सवाल के जवाब में संदीप तिवारी ने कहा कि कांग्रेस धर्म और जाति की राजनीति नहीं करती हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह बात सच है कि ब्राह्मण समाज का आशीर्वाद मेरे साथ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेशभर में सरगर्मी बढ़ती जा रही है. कांग्रेस पार्टी ने फिरोजाबाद सदर सीट से भी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने इस बार यहां संदीप तिवारी को मैदान में उतारा है.संदीप तिवारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तो हैं ही साथ ही ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष भी हैं. माना जा रहा है कि ब्राह्मण समाज के वोट बैंक में सेंधमारी के लिए कांग्रेस ने ब्राह्मण चेहरे को मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें- लखनऊ कैंट सीट: अपर्णा यादव या सुरेश तिवारी किसकी है मजबूत दावेदारी, ये है जनता की राय


फिरोजाबाद में तीसरे चरण के अंतर्गत 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. जिले में कुल 5 सीटें हैं. कांग्रेस पार्टी ने इन सभी सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया है. इनमें चार प्रत्याशियों की घोषणा तो कांग्रेस पहले ही कर चुकी है जबकि फिरोजाबाद सदर सीट के लिए बुधवार की देर शाम जारी सूची में संदीप तिवारी का नाम घोषित किया है. फिरोजाबाद सदर सीट पर 20 से 25 हजार ब्राह्मण वोट बैंक है. जिस पर फिलहाल बीजेपी और सपा दोनों की नजर थी. माना जा रहा है कि कांग्रेस ने संदीप तिवारी को टिकट देकर ब्राह्मण वोट बैंक को साधने की कोशिश की है.

कांग्रेस प्रत्याशी संदीप तिवारी
फिरोजाबाद सदर सीट से प्रत्याशी बनाये जाने पर ईटीवी भारत की टीम ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष और ब्राह्मण समाज के नेता संदीप तिवारी से बात की. टिकट मिलने पर उन्होंने पार्टी हाईकमान का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि वह जनता के लिए संघर्ष करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.ब्राह्मण वोट बैंक में वह कितनी सेंधमारी कर पाएंगे इस सवाल के जवाब में संदीप तिवारी ने कहा कि कांग्रेस धर्म और जाति की राजनीति नहीं करती हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह बात सच है कि ब्राह्मण समाज का आशीर्वाद मेरे साथ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.