फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शुरू होते ही डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक लगातार जिलों में जाकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को परखने का काम कर रहे हैं. साथ ही जहां भी कोई कमी मिल रही है, उसे दुरुस्त करने के भी निर्देश भी दे रहे हैं. इसके बावजूद फिरोजाबाद में स्वास्थ्य मंत्री का आदेश हवा हवाई देखने को मिल रहा है. जी हां यहां जिला अस्पताल में बने टीबी हॉस्पिटल के डॉक्टर पेड़ के नीचे बैठकर मरीजों का इलाज कर रह है.
दरअसल, फिरोजाबाद को जिला अस्पताल में बने एक टीबी हॉस्पिटल में मंगलवार को डॉक्टर कैबिन में बैठने के बजाए पेड़ के नीचे बैठकर मरीजों का इलाज करते नजर आए. इस दौरान डॉक्टरों ने कहा कि अस्पताल में लाइट नहीं थी और इनवर्टर भी जवाब दे गया था, जिसके चलते उन्हें पेड़ के नीचे बैठकर मरीजों को देखना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- मिड-डे-मील में मिली छिपकली, खाना खाने से 30 बच्चों की हालत बिगड़ी
वहीं, इस संबंध में जिलाधिकारी रवि रंजन का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है. जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. अब ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि जिन मरीजों को यह डॉक्टर देख रहे है, वह टीबी की बीमारी से ग्रसित थे. ऐसे में इस बीमारी के फैलने की आशंका और भी बढ़ जाती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप