फ़िरोज़ाबाद: एटा जनपद से वैष्णो देवी माता के दर्शनों के लिए फ़िरोज़ाबाद आए श्रद्धालुओं से भरी एक डीसीएम अनियंत्रित होकर पटल गयी. इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गयी, जबकि 30 से ज्यादा श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
हादसे के शिकार सभी श्रद्धालु एटा जनपद के रहने वाले हैं, जो फ़िरोज़ाबाद के उसायनी गांव स्थित माता वैष्णो देवी की गुफा के दर्शन के लिए आये थे. डीसीएम में 35 श्रद्धालु सवार थे. सभी दर्शन करने और ध्वजा चढ़ाने के बाद लौट कर जा रहे थे. टूण्डला थाना क्षेत्र में राजा का ताल पुलिस चौकी के पास गांव नगला हरिश्चंद्र के निकट डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे से अफरा-तफरी मच गयी. चारों तरफ चीख पुकार मच गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.
पढ़ेंः ठेले पर मरीज को रखकर अस्पताल पहुंचा बुजुर्ग...
इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई. मृतक का नाम सुशील कुमार है, जोकि एटा जनपद के सकरौली इलाके के रहने वाला है. हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हई है, जबकि 15 से 20 लोग घायल हुए हैं. तीन लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें आगरा रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस के सहयोग से ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप