फिरोजाबाद: जनपद में हुए बवाल के दौरान एक युवक की हत्या मामले में नामजद तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में छह लोगों को नामजद कर बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था.
जानें क्या था पूरा मामला
बता दें कि मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अमित गुप्ता नामक एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कुछ चूड़ियों के टूटने पर ये बवाल हुआ था. आरोप है कि इसी बात पर समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने जमकर फायरिंग की. फायरिंग में अमित नामक एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया था. इस मामले में छह लोगों को नामजद करते हुए 15 से 20 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया गया था.
आगरा से आईजी ने भी पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. पुलिस अफसरों को निर्देश दिए कि मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. इस मामले में बीजेपी नेताओं ने भी प्रशासन से मांग की थी कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
फिरोजाबाद के एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में फोर्स तैनात है और हम लोग भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि घटना में शमिल तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है. बाकी की तलाश की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि जो घायल हैं उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.