फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में बिजली गिरने से 16 साल के एक किशोर की मौत हो गई. हादसे में उसका साथी गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना उस वक्त हुई जब दोनों किशोर अन्य लोगों के साथ आलू की खुदाई करने के लिए खेतों पर गए थे. इसी दौरान अचानक बरसात होने लगी और बिजली कड़कने लगी. इसी समय बिजली गिरी और उसकी चपेट में दोनों लोग आ गए. घटना के संबंध में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासर दिया है.
घटना पचोखरा थाना क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर निवाड़ी की है. इन दिनों आलू की खुदाई का कार्य चल रहा है. बुधवार को होली के दिन बत्तरा गांव के कुछ लोग मजदूरी करने के लिए हिम्मतपुर निवाड़ी गांव में गए थे. शाम को अचानक मौसम खराब हुआ और बारिश शुरू हो गई. बारिश के साथ-साथ बिजली भी चमकने लगी. भीगने से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागे. इसी दौरान बिजली खेत में काम कर रहे 16 साल के किशोर गिर्राज और 8 साल के किशोर भास्कर के ऊपर गिरी. गिर्राज मूक-बधिर था.
ग्रामीणों को जब बिजली गिरने का पता चला तो हड़कंप मच गया. ग्रामीण इकट्ठा होकर गंभीर रूप से झुलसे दोनों किशोरों को टूंडला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने गिर्राज को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे किशोर भास्कर को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. होली के दिन हुई इस घटना से गांव में मातम छाया हुआ है. परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने पर इलाका लेखपाल अनिल कुमार मौके पर पहुंचे.
लेखपाल अनिल कुमार ने उच्चाधिकारियों को इस बाबत सूचित किया. इस संबंध में टूण्डला के उपजिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार की दैवीय आपदा के तहत हर संभव मदद की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Agra Viral Video : आगरा में सिपाहियों के होटल कर्मचारी को पीटने का वीडियो वायरल