फिरोजाबाद : जिले में एक कंपनी के स्टोर इंचार्ज का शव शोरूम के अंदर ही फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला. इससे सनसनी फैल गयी. पुलिस को आशंका है कि मैनेजर ने खुदकुशी की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि घटना के पीछे आखिर वजह क्या रही. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह घटना दक्षिण थाना क्षेत्र के कंपनी बाग के समीप की है जहां उक्त कंपनी का शोरूम है. शोरूम में अमन नामक एक व्यक्ति स्टोर इंचार्ज के पद पर तैनात था. अमन मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला था लेकिन फिलहाल वह आगरा में रहता था.
शुक्रवार को जब अन्य कर्मचारी आए तो शोरूम का गेट अंदर से बंद था. कर्मचारियों ने जब झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए. अंदर अमन का शव प्लास्टिक के तार से फांसी के फंदे पर लटक रहा था.
इसे भी पढ़ेः फिरोजाबाद: युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया पुलिस प्रताड़ना का आरोप
अमन के कान में लीड लगी थी. इस बात की भी आशंका जतायी जा रही है कि अमन ने किसी से बात करते हुए खुदकुशी की. घटना की जानकारी अन्य कर्मचारियों ने पुलिस को दी.
जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और दरवाजे को तोड़कर अमन के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
इस संबंध में सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने बताया है कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह खुदकुशी का मामला लग रहा है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पीएम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.