फिरोजाबादः यूपी के फिरोजाबाद जिले में रविवार की देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ. इस घटना में नौ लोग चुटहिल हो गए हैं. पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है. घटना के पीछे नाली का विवाद बताया जा रहा है. जहां पथराव वहां एक धार्मिक पंडाल भी लगा था, इस कारण कुछ लोगों ने इसे साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की. पूरा मामला अलग-अलग समुदायों से जुड़ा है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के दिखतौली गांव की है. इस गांव में एक नाली से पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. यह नाली जिस गली में है वहां दो अलग-अलग समुदाय के लोग रहते हैं. एक समुदाय यहां धार्मिक आयोजन कर रहा है. रविवार की रात में पानी की निकासी के विवाद ने तूल पकड़ लिया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव हो गया. इससे करीब नौ लोग चुटहिल हो गए.
सूचना पर शिकोहाबाद पुलिस पहुंच गई. मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया. सीओ शिकोहाबाद भी पहुंच गए. मौके पर विवाद कर रहे छह लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस बारे में सीओ शिकोहाबाद राजवीर सिंह का कहना है कि जो विवाद है उसकी वजह नाली के पानी की निकासी और गली में ई-रिक्शा खड़ा करना है. सांप्रदायिक विवाद से कोई लेना-देना नहीं है. इसे लेकर दोनों पक्षों के छह आरोपियों को हिरासत में लिया है. सख्त कार्रवाई की जा रही है.