फिरोजाबाद: साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए जवानों को निशाना बनाने के बाद जिले का पुलिस महकमा अब साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. इस दौरान हाल ही में रिटायर्ड हुए पुलिसकर्मियों को जागरूक भी किया जाएगा. इसके लिए उनकी एक कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी.
पेंशनर को किया जाएगा जागरुक
एसएसपी ने बताया कि उनके भी संज्ञान में आया है कि साइबर अपराधी रिटायर्ड पुलिसकर्मियों, सेना के जवानों को निशाना बनाकर उनकी ठगी कर रहे हैं. उनके पासवर्ड और ओटीपी के बारे में जानकारी कर उनके बैंक खातों से पैसे निकाले जा रहे है. चूंकि जवानों को रिटायर्ड होने पर एक सम्मानजनक राशि मिलती है, इसलिए साइबर अपराधियों की नजर उनके पैसे पर है. एसएसपी ने बताया कि ऐसे अपराधियों के गिरोह के बारे में पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई तो की ही जायेगी साथ ही पेंशनर को जागरूक करने के मकसद से एक सेमिनार भी आयोजित किया जाएगा. इसका आयोजन सोमवार या मंगलवार को होगा.
बता दें कि फिरोजाबाद जनपद के दक्षिण थाना क्षेत्र के सुहाग नगर निवासी श्रीकिशन के खाते से साइबर अपराधियों ने 26 लाख रुपये निकाल लिए थे. श्रीकिशन आगरा के अग्निशमन विभाग से उप निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए थे. साइबर अपराधियों ने ट्रेजरी अफसर बन कर उनसे ओटीपी पूछ लिया और खाते से 26 लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया था.