फिरोजाबाद : एसएसपी ने रसूलपुर थाने में तैनात दारोगा बृज मोहन गौतम को सस्पेंड कर दिया है. दारोगा बृज मोहन गौतम का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक व्यक्ति को अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमका रहा था.
क्या है वायरल ऑडियो में
वायरल ऑडियो में रसूलपुर थाने का दारोगा बृज मोहन गौतम किसी से फोन पर बात कर रहा है और उसे थाने पर बुला रहा है. यही नहीं, दारोगा ने बातचीत के दौरान अमर्यादित भाषा का भी प्रयोग किया. साथ ही उसे एक केस में फंसाने की धमकी भी दी. दारोगा ने किसी मध्यस्थ का नाम भी लिया और उससे बात करने को कहा. ऑडियो से ऐसा लगता है कि दारोगा उस व्यक्ति से पैसे के लेनदेन की कुछ बात कर रहा है.
वायरल ऑडियो का दारोगा ने लिया संज्ञान
दारोगा की बातचीत का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल ऑडियो की पुष्टि तो नहीं करता है, लेकिन इसके आधार पर एसएसपी ने दारोगा बृज मोहन गौतम को सस्पेंड कर दिया है.
मामले की जांच के लिए एक राज पत्रित अधिकारी को नियुक्त किया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी दारोगा के खिलाफ अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. ऐसी बातों से पुलिस महकमे की छवि खराब होती है. इसलिए सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-अजय कुमार, एसएसपी