फिरोजाबाद: टूण्डला विधानसभा में होने जा रहे उप चुनाव को लेकर एसएसपी ने निर्देश जारी किए हैं. एसएसपी का कहना है कि उपचुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अपराधियों पर नकेल कसना जरूरी है. इसके साथ ही सोशल मीड़िया पर भी नजर रखना जरूरी है, जिससे किसी प्रकार की अफवाह न फैले. अगर कोई ऐसा करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी आयोजित की और उन्हें निर्देश दिए. उन्होंने अपराधों और अपराधियों पर हुई कार्रवाई की बिंदुवार समीक्षा की. एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें. साथ ही महिला अपराधों को रोकने की दशा में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
एसएसपी ने टूण्डला विधानसभा के उपचुनाव को लेकर अफसरों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हर थाने पर एक रजिस्टर बने, जिससे यह पता लग सके कि कितने शस्त्र धारकों ने असलाह जमा कराए है. उन्होंने टूण्डला के उपचुनाव पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जो अपराधी है उन्हें पाबंद करें. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखें. अगर कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.