ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: टूण्डला विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए SSP ने जिम्मेदारों को दिए निर्देश - टूण्डला विधानसभा उपचुनाव के लिए एसएसपी ने दिए निर्देश

यूपी के फिरोजाबाद में टूण्डला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर एसएसपी ने जिम्मेदारों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शांति पूर्वक चुनाव कराने के लिए अपराधियों पर नकेल कसना जरूरी है.

टूण्डला विधानसभा उपचुनाव के लिए एसएसपी ने दिए निर्देश.
टूण्डला विधानसभा उपचुनाव के लिए एसएसपी ने दिए निर्देश.
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 11:02 PM IST

फिरोजाबाद: टूण्डला विधानसभा में होने जा रहे उप चुनाव को लेकर एसएसपी ने निर्देश जारी किए हैं. एसएसपी का कहना है कि उपचुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अपराधियों पर नकेल कसना जरूरी है. इसके साथ ही सोशल मीड़िया पर भी नजर रखना जरूरी है, जिससे किसी प्रकार की अफवाह न फैले. अगर कोई ऐसा करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी आयोजित की और उन्हें निर्देश दिए. उन्होंने अपराधों और अपराधियों पर हुई कार्रवाई की बिंदुवार समीक्षा की. एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें. साथ ही महिला अपराधों को रोकने की दशा में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

एसएसपी ने टूण्डला विधानसभा के उपचुनाव को लेकर अफसरों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हर थाने पर एक रजिस्टर बने, जिससे यह पता लग सके कि कितने शस्त्र धारकों ने असलाह जमा कराए है. उन्होंने टूण्डला के उपचुनाव पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जो अपराधी है उन्हें पाबंद करें. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखें. अगर कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

फिरोजाबाद: टूण्डला विधानसभा में होने जा रहे उप चुनाव को लेकर एसएसपी ने निर्देश जारी किए हैं. एसएसपी का कहना है कि उपचुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अपराधियों पर नकेल कसना जरूरी है. इसके साथ ही सोशल मीड़िया पर भी नजर रखना जरूरी है, जिससे किसी प्रकार की अफवाह न फैले. अगर कोई ऐसा करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी आयोजित की और उन्हें निर्देश दिए. उन्होंने अपराधों और अपराधियों पर हुई कार्रवाई की बिंदुवार समीक्षा की. एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें. साथ ही महिला अपराधों को रोकने की दशा में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

एसएसपी ने टूण्डला विधानसभा के उपचुनाव को लेकर अफसरों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हर थाने पर एक रजिस्टर बने, जिससे यह पता लग सके कि कितने शस्त्र धारकों ने असलाह जमा कराए है. उन्होंने टूण्डला के उपचुनाव पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जो अपराधी है उन्हें पाबंद करें. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखें. अगर कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.