फिरोजाबाद : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव शुक्रवार को जिले में थे. वह यहां सपा नेता प्रमोद यादव के यहां आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर महिलाओं के बारे में जो कुछ कहा है, उसे बेवजह तिल का ताड़ बनाया जा रहा है. यह सब चुनाव की वजह से हो रहा है. अगर चुनाव न होते तो कोई बात ही न होती.
प्रत्याशियों पर सपा मुखिया अखिलेश लेंगे फैसला : सपा महासचिव ने कहा कि बिहार मुख्यमंत्री बयानबाजी के लिए माफी मांग चुके हैं, ऐसे में इसे तूल देने की जरूरत नहीं है. यह भी कहा कि विधानसभा के चुनाव जिन-जिन राज्यों में हो रहे हैं, वहां सभी जगह भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ होगा. तेलंगाना में बीआरएस जीतेगी बाकी, सभी जगह कांग्रेस जीतेगी. लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की तैयारी पर उन्होंने कहा कि किसको कहां से चुनाव लड़वाना है, इसका खाका खींच लिया गया है. प्रत्याशी कब तक घोषित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दे सकते हैं, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
बयान को तूल देने की जरूरत नहीं : बिहार के मुख्यमंत्री की ओर से महिलाओं पर दिए बयान पर सपा के महासचिव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने महिला शिक्षा को लेकर बयान दिया है कि किस तरह शिक्षित महिलाएं जनसंख्या पर नियंत्रण पा लेती हैं. अशिक्षित महिलाएं कम जागरूक होतीं हैं. इसमें भी बिहार के मुख्यमंत्री माफी मांग चुके हैं तो फिर इसे तूल देने की क्या जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव न होते तो इस मामले पर चर्चा भी नहीं होती. देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में कौन सी पार्टी जीतेगी, इस पर उन्होंने कहा कि तेलंगाना में बीआरएस जीतेगी जबकि बाकी जगह कांग्रेस की जीत दर्ज करेगी.
यह भी पढ़ें : सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव बोले- गठबंधन से डर गए पीएम, 'इंडिया' के स्थान पर लगाई' भारत' की तख्ती