फिरोजाबाद: जिले की टूंडला विधानसभा सीट के लिए हो रहे उप चुनाव में सपा ने महाराज सिंह धनगर को अपना प्रत्याशी बनाया है. सपा प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर ने गुरुवार को टूंडला तहसील पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो उनकी पहली प्राथमिकता इलाके का विकास करना होगा.
सपा प्रत्याशी हैं महाराज सिंह धनगरयूपी में विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिसमें फिरोजाबाद जनपद की टूंडला विधानसभा सीट भी है. इस सीट के लिए 16 अक्टूबर तक नामांकन किया जाना है. वहीं 15 अक्टूबर को सपा प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर अपने समर्थकों के साथ तहसील पहुंचे और अपना नामांकन भरा.
सपा प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर ने नामांकन के बाद कहा कि, मैंने आज दो सैट में अपना नामांकन दाखिल किया है और हमारी पार्टी सर्व समाज के सहयोग से चुनाव जीतेगी. धनगर ने कहा कि विकास, पानी की समस्या, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था हमारे अहम मुद्दे है, जिनको लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं.
बता दें कि टूंडला विधानसभा सीट के लिए 3 नवंबर को चुनाव होना है, जिसकी मतगणना 10 नवंबर को होगी. इस सीट के लिए सभी राजनीतिक दल पूरी जोर आजमाइश के साथ लगे हुए हैं. यह सीट सपा, बसपा और भाजपा तीनों के ही प्रभाव वाली है. साल 2002 में इस सीट पर सपा के मोहनदेव शंखबार ने जीत दर्ज की थी तो वहीं 2007 और 2012 में यह सीट बसपा के राकेश बाबू के कब्जे में आई थी. वहीं अगर साल 2017 की बात करें तो बीजेपी के एस पी सिंह बघेल इस सीट से चुनाव जीतकर प्रदेश सरकार में मंत्री बने.