फिरोजाबादः जिले की जेल में तैनात एक बंदी रक्षक के बेटे ने हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश की. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की वजह साफ नहीं हो सकी है.
आवासीय परिसर की घटना
घटना नारखी थाना क्षेत्र में जेल के आवासीय परिसर की है. यहां निकसे राम परिवार समेत रहते हैं. निकसे राम जिला जेल की सुरक्षा में बंदी रक्षक के पद पर तैनात हैं. शनिवार देर रात जब वह अस्थाई जेल में ड्यूटी पर थे तो उन्हें घर से जानकारी मिली की उनके बेटे आयुष ने अपने एक हाथ की नस काट ली है. सूचना मिलते ही वह तत्काल घर पहुंचे.
क्यों काटी नस, पता नहीं
निकसे राम घर पहुंचे और आयुष को देखा तो उसके हाथ से खून वह रहा था. वह अपने बेटे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया. इस संबंध में जब निकसे राम से पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्हें इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं है. वह तो ड्यूटी पर थे. निकसे राम का कहना है कि बेटे के ठीक होने पर इस बात की जानकारी करेंगे कि उसने नस आखिर क्यों काटी है.