फिरोजाबादः जसराना थाना पुलिस ने बुधवार को 11 अक्टूबर को हुई हत्या का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक ने दुश्मनों को फंसाने के लिए अपनी मौत का ताना बाना बुना था. मृतक हत्या की कोशिश का नाटक कर विरोधियों को फंसना चाहता था, लेकिन तमंचे से चली गोली उसका सीन चीरती हुई चली गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी.
क्या है पूरा मामला?
कुछ दिन पहले जसराना थाना क्षेत्र के उतरारा गांव में महेश पुत्र लाखन सिंह की गोली लगने से मौत हो गयी थी. इस मामले में मृतक के परिजनों ने प्रभाकर दीपू पुत्र भुवनेश, अंकित पुत्र वीरेंद्र सिंह, भुवनेश, वीरेंद्र पुत्र मुलायम सिंह निवासी गांव उतरारा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था.
सीओ अविनेश कुमार के मुताबिक, मृतक का आरोपियों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. मृतक महेश इन्हीं आरोपियों को फंसाने के लिए हत्या के प्रयास का झूठा केस बनाना चाह रहा था. महेश ने गांव के ही मंगल पुत्र बलादीन को एक लाख रुपये में हायर किया और उससे हाथ मे गोली मारने के लिए प्लान तैयार किया.
मंगल सिंह ने महेश के सीने पर जूट का बोरा सटाकर बाईं तरफ से गोली चला दी, जिससे महेश की मौत हो गयी. सीओ ने बताया कि इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मंगल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के कब्जे से तमंचा भी बरामद हो गया है.
पढेंः फिरोजाबद में सड़क किनारे युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका