फिरोजाबाद : लोकसभा सीट से 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. तीसरे चरण में फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री शिवपाल यादव कई मतदान केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि सभी वर्ग का वोट उन्हें मिल रहा है. इसलिए बड़ी जीत होगी और यह जीत पक्की है. भतीजे और उनके अलावा तीसरे प्रत्याशी को कोई जानता तक ही नहीं है, तो फिर तीसरे से मुकाबले की कोई बात ही नहीं है.
तीसरे चरण का मतदान जारी
- फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर 6 प्रत्याशी मैदान में हैं.
- जिनमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अक्षय यादव, बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. चंद्र सेन जादौन और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजवीर, उपेंद्र और चौधरी बसीर शामिल हैं.
- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व लोकसभा सीट के प्रत्याशी शिवपाल यादव मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए जिले में लगातार घूम रहे हैं.
- शिवपाल यादव ने कहा कि उन्हें हर जाति का वोट मिल रहा है. चुनाव में सवर्ण और पिछड़ा वर्ग का भी वोट मिल रहा है.
ईवीएम खराब होने पर शिवपाल यादव ने कहा कि जहां से भी ईवीएम खराब होने की सूचना है. इस बारे में जिला प्रशासन को तुरंत अवगत कराया जा रहा है और जिला प्रशासन ईवीएम और वीवीपैट की व्यवस्था कर रहा है.