फिरोजाबाद: जिले में 26 अप्रैल की रात एक किशोरी को दुकान के अंदर खींचकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने घटना के एक आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित के परिजनों ने इस मामले में एक महिला और दो युवकों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया था.
जानें पूरा मामला
घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की है. घटनाक्रम के मुताबिक 26 अप्रैल की रात करीब 8 बजे गांव की ही नेहा नाम की एक महिला पीड़िता को बहाने से एक दुकान पर बुलाकर ले गई थी. आरोप है कि दुकानदार योगेश और उसके साथी अमित ने उस किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब परिजन लड़की को खोज रहे थे. तभी दुकान से कराहने की आवाज आने के बाद परिजन किशोरी को वहां से लेकर आए. पीड़िता के द्वारा आपबीती बताने पर उनकी मां ने कुल तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में एफआईआर दर्ज करायी थी.
पुलिस इस मामले के मुख्य आरोपी योगेश को तो पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि दूसरे आरोपी अमित को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. एक अन्य आरोपी नेहा की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें- जब शख्स ने कहा- 'I AM PHD', एसपी ने थमाया 11 हजार का चालान