ETV Bharat / state

एसपी सिटी दफ्तर के बगल की दो दुकानों में चोरी - दिवाली की रात फिरोजाबाद में चोरी

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में दिवाली की रात चोरों ने दो दुकानों के ताले चटका दिए. कमाल की बात है कि घटनास्थल से महज 250 मीटर की दूरी पर एसपी सिटी का दफ्तर है.

दुकान के चटकाए ताले व टूटा शटर
दुकान के चटकाए ताले व टूटा शटर.
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 2:02 PM IST

फिरोजाबाद : जिले के एसपी सिटी दफ्तर से महज ढाई सौ मीटर की दूरी पर दिवाली की रात दो दुकानों में चोरी हो गई. एक दुकान से 12 हजार रुपए नकद गायब हो गए. दूसरे दुकान से चोरी सामान का पता किया जा रहा है.

मेडिकल व कोरियर की दुकान में चोरी

शहर के उत्तर कोतवाली इलाके के नगर निगम मार्केट में स्थित मारुति कोरियर सर्विस और भव्य मेडिकल स्टोर को चोरों ने निशाना बनाया. दिवाली के अगले दिन सुबह इन दोनों के शटर टूटे मिले. सुबह मार्केट में किसी अन्य दुकानदार के आने पर इसकी जानकारी हो सकी. उसने पीड़ित दुकानदारों व पुलिस को सूचना दी. कोरियर की दुकान से 12 हजार रुपए नकद गायब थे. वहीं, मेडिकल स्टोर से क्या सामान गायब हुआ, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है.

एसपी सिटी दफ्तर से 250 मीटर की दूरी पर चोरी

घटना स्थल से महज 250 मीटर दूरी पर एसपी सिटी का दफ्तर है. जबकि दूसरी तरफ गांधी पार्क पुलिस चौकी है. सुभाष तिराहे पर भी हर समय फोर्स तैनात रहती है. लोगों का कहना है कि इसके बावजूद चोरी हो जाना कहीं न कहीं इस बात को इंगित करता है कि फिरोजाबाद के बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं है. आपको बता दें कि इसी मार्केट में पहले भी चोरी का प्रयास हो चुका है.

फिरोजाबाद : जिले के एसपी सिटी दफ्तर से महज ढाई सौ मीटर की दूरी पर दिवाली की रात दो दुकानों में चोरी हो गई. एक दुकान से 12 हजार रुपए नकद गायब हो गए. दूसरे दुकान से चोरी सामान का पता किया जा रहा है.

मेडिकल व कोरियर की दुकान में चोरी

शहर के उत्तर कोतवाली इलाके के नगर निगम मार्केट में स्थित मारुति कोरियर सर्विस और भव्य मेडिकल स्टोर को चोरों ने निशाना बनाया. दिवाली के अगले दिन सुबह इन दोनों के शटर टूटे मिले. सुबह मार्केट में किसी अन्य दुकानदार के आने पर इसकी जानकारी हो सकी. उसने पीड़ित दुकानदारों व पुलिस को सूचना दी. कोरियर की दुकान से 12 हजार रुपए नकद गायब थे. वहीं, मेडिकल स्टोर से क्या सामान गायब हुआ, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है.

एसपी सिटी दफ्तर से 250 मीटर की दूरी पर चोरी

घटना स्थल से महज 250 मीटर दूरी पर एसपी सिटी का दफ्तर है. जबकि दूसरी तरफ गांधी पार्क पुलिस चौकी है. सुभाष तिराहे पर भी हर समय फोर्स तैनात रहती है. लोगों का कहना है कि इसके बावजूद चोरी हो जाना कहीं न कहीं इस बात को इंगित करता है कि फिरोजाबाद के बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं है. आपको बता दें कि इसी मार्केट में पहले भी चोरी का प्रयास हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.