ETV Bharat / state

अमिताभ ठाकुर बोले, पहली ऐसी सरकार देखी जहां जेल, पुलिस कस्टडी और कोर्ट में इतनी हत्याएं हुईं - फिरोजाबाद की न्यूज

फिरोजाबाद पहुंचे रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 6:18 PM IST

फिरोजाबादः रिटायर्ड आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. फिरोजाबाद में उन्होंने कहा कि उन्होंने यह पहली सरकार देखी है जहां जेल, पुलिस अभिरक्षा और अदालत परिसर में हत्याएं हो रहीं हैं. वहीं, प्रदेश सरकार दावा कर रही है कि यूपी में कानून व्यवस्था काफी बेहतर है.

रिटायर्ड आईपीएस अफ़सर अमिताभ ठाकुर यह बोले.

रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर रविवार की रात फिरोजाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने सिरसागंज के बहुचर्चित व्यापारी हमला कांड के पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हाल जाना. दो जून को फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र में इटावा रोड पर दुकानों पर कब्जे को लेकर फायरिंग और मारपीट की घटना हुयी थी इसमे ट्रांसपोर्टर अमित गुप्ता और उनका बेटा अनुज गुप्ता गंभीर रुप से घायल हो गए थे. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव यादव बाले सहित 13 हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस कराया गया था.

पुलिस अब तक राजीव यादव समेत 7 हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.इस मामले को लेकर प्रशासन पर आरोप भी लग रहे हैं कि वह भाजपा के एक स्थानीय बड़े नेता के दबाव में काम कर रहा है.अमित गुप्ता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज न कर एक अन्य व्यक्ति की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस आरोपियों को बचाने का काम कर रही है.

पीड़ित व्यापारी से मिलने के बाद अमिताभ ठाकुर ने कहा कि पुलिस एक मंत्री के दबाव में है ऐसा जानकारी में आया है. वह इस मामले में एसएसपी से भी मिलेंगे. उनकी कोशिश होगी कि व्यापारी को इंसाफ मिले. उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने ऐसी पहली सरकार देखी है जो उत्तर प्रदेश में सख्त कानून व्यवस्था का दावा कर रही है लेकिन जेल, कोर्ट व पुलिस अभिरक्षा में हत्याएं हो रहीं हैं.

ये भी पढ़ेंः जीवा के हत्यारे विजय यादव का कबूलनामा, शूटर ने उगला हत्याकांड का हर राज

फिरोजाबादः रिटायर्ड आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. फिरोजाबाद में उन्होंने कहा कि उन्होंने यह पहली सरकार देखी है जहां जेल, पुलिस अभिरक्षा और अदालत परिसर में हत्याएं हो रहीं हैं. वहीं, प्रदेश सरकार दावा कर रही है कि यूपी में कानून व्यवस्था काफी बेहतर है.

रिटायर्ड आईपीएस अफ़सर अमिताभ ठाकुर यह बोले.

रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर रविवार की रात फिरोजाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने सिरसागंज के बहुचर्चित व्यापारी हमला कांड के पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हाल जाना. दो जून को फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र में इटावा रोड पर दुकानों पर कब्जे को लेकर फायरिंग और मारपीट की घटना हुयी थी इसमे ट्रांसपोर्टर अमित गुप्ता और उनका बेटा अनुज गुप्ता गंभीर रुप से घायल हो गए थे. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव यादव बाले सहित 13 हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस कराया गया था.

पुलिस अब तक राजीव यादव समेत 7 हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.इस मामले को लेकर प्रशासन पर आरोप भी लग रहे हैं कि वह भाजपा के एक स्थानीय बड़े नेता के दबाव में काम कर रहा है.अमित गुप्ता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज न कर एक अन्य व्यक्ति की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस आरोपियों को बचाने का काम कर रही है.

पीड़ित व्यापारी से मिलने के बाद अमिताभ ठाकुर ने कहा कि पुलिस एक मंत्री के दबाव में है ऐसा जानकारी में आया है. वह इस मामले में एसएसपी से भी मिलेंगे. उनकी कोशिश होगी कि व्यापारी को इंसाफ मिले. उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने ऐसी पहली सरकार देखी है जो उत्तर प्रदेश में सख्त कानून व्यवस्था का दावा कर रही है लेकिन जेल, कोर्ट व पुलिस अभिरक्षा में हत्याएं हो रहीं हैं.

ये भी पढ़ेंः जीवा के हत्यारे विजय यादव का कबूलनामा, शूटर ने उगला हत्याकांड का हर राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.