ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की के शव को श्मशान की बजाय सीओ ऑफिस लेकर पहुंचे परिजन

फिरोजाबाद में शनिवार को एक नाबालिग लड़की का शव पेड़ पर लटका मिला था. इस मामले में रविवार को एक नया मोड़ आ गया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को गांव ले जाने की बजाय सीधे सीओ दफ्तर ले गए.

etv bharat
क्राइम
author img

By

Published : May 15, 2022, 5:35 PM IST

फिरोजाबाद : जिले में शनिवार को एक नाबालिग लड़की का शव पेड़ पर लटका मिला था. इस मामले में रविवार को एक नया मोड़ आ गया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को गांव ले जाने की बजाय सीधे सीओ दफ्तर ले गए जहां परिजनों ने थाना पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही पांच युवकों के खिलाफ किडनैपिंग, रेप और हत्या की तहरीर दी. सीओ का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर केस दर्जकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी देते सीओ कमलेश कुमार

परिजनों ने लगाया पांच युवकों के खिलाफ अपहरण, गैंगरेप और हत्या का आरोप

पीड़ित परिवार की ओर से उसी गांव के युवक शिव कुमार उर्फ टिंकू, दया किशोर उर्फ छोटे, अशोक कुमार, राम औतार उर्फ भूरा, नेत्रपाल उर्फ सूआराम को नामजद, तीन अज्ञात के खिलाफ अपहरण, सामूहिक रेप और हत्या की तहरीर दी है. वहीं, सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर केस दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है. आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

गौरतलब है कि फिरोजाबाद के टूण्डला इलाके के एक में शनिवार की सुबह एक नाबालिग का शव पेड़ पर लटका मिला था. पास में ही मृतका की साइकिल और एक बैग भी बरामद हुआ था. बैग में मिली एक कॉपी पर कुछ नाम भी लिखे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा था. इधर, शनिवार की ही शाम को मृतका की पहचान भी हो गयी जो कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी. परिजनों के मुताबिक यह नाबालिग शुक्रवार को पढ़ने के लिए स्कूल गयी थी. स्कूल में उसने वैक्सीन भी लगवायी थी लेकिन उसके बाद अचानक लापता हो गयी थी.

इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

दूसरे दिन उसका शव पेड़ पर लटका मिला था जो कि मृतका के गांव से करीब 35 किलोमीटर दूर है. शनिवार सुबह परिजनों ने थाना शिकोहाबाद में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी. परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की गांव के ही पांच युवकों ने किडनैपिंग, रेप करने के बाद हत्या की है. उसके बाद उन लोगों ने उसके शव को पेड़ पर लटका दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद : जिले में शनिवार को एक नाबालिग लड़की का शव पेड़ पर लटका मिला था. इस मामले में रविवार को एक नया मोड़ आ गया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को गांव ले जाने की बजाय सीधे सीओ दफ्तर ले गए जहां परिजनों ने थाना पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही पांच युवकों के खिलाफ किडनैपिंग, रेप और हत्या की तहरीर दी. सीओ का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर केस दर्जकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी देते सीओ कमलेश कुमार

परिजनों ने लगाया पांच युवकों के खिलाफ अपहरण, गैंगरेप और हत्या का आरोप

पीड़ित परिवार की ओर से उसी गांव के युवक शिव कुमार उर्फ टिंकू, दया किशोर उर्फ छोटे, अशोक कुमार, राम औतार उर्फ भूरा, नेत्रपाल उर्फ सूआराम को नामजद, तीन अज्ञात के खिलाफ अपहरण, सामूहिक रेप और हत्या की तहरीर दी है. वहीं, सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर केस दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है. आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

गौरतलब है कि फिरोजाबाद के टूण्डला इलाके के एक में शनिवार की सुबह एक नाबालिग का शव पेड़ पर लटका मिला था. पास में ही मृतका की साइकिल और एक बैग भी बरामद हुआ था. बैग में मिली एक कॉपी पर कुछ नाम भी लिखे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा था. इधर, शनिवार की ही शाम को मृतका की पहचान भी हो गयी जो कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी. परिजनों के मुताबिक यह नाबालिग शुक्रवार को पढ़ने के लिए स्कूल गयी थी. स्कूल में उसने वैक्सीन भी लगवायी थी लेकिन उसके बाद अचानक लापता हो गयी थी.

इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

दूसरे दिन उसका शव पेड़ पर लटका मिला था जो कि मृतका के गांव से करीब 35 किलोमीटर दूर है. शनिवार सुबह परिजनों ने थाना शिकोहाबाद में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी. परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की गांव के ही पांच युवकों ने किडनैपिंग, रेप करने के बाद हत्या की है. उसके बाद उन लोगों ने उसके शव को पेड़ पर लटका दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.