फ़िरोज़ाबाद : जनपद में ऐसे पांच डकैत पकड़े गए हैं जो दिन में स्वर्णभस्म और चूर्ण बेचने के बहाने रेकी किया करते थे. वहीं, रात होते ही वे निश्चित इलाकों में डकैती डालते थे. ज्यादातर मामलों में वे ग्रामीण इलाकों को ही वारदात के लिए चुनते थे.
पकड़े गए सभी डकैत बरेली जनपद के है. सभी बदमाश छह मार गैंग के सदस्य हैं. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से असलहा भी बरामद किया है. पकड़े गए बदमाश डकैती की योजना बना रहे थे.
थाना रामगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सर्दियों में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के मद्देनजर जनपद में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान थाना रामगढ़ पुलिस को जानकारी मिली कि चनौरा गांव के न्यू बाईपास पुल के पास कुछ बदमाश मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर पलटा, एक की मौत 12 यात्री घायल
ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाशों के नाम साजिद पुत्र छोटे निवासी माली मोहल्ला कस्बा फतेहगंज, कयूम, मोहम्मद अली, कोहिनूर पुत्रगण इकरार अली निवासी मोहल्ला सराय खान, खुसनूर मियां पुत्र अख्तर मियां निवासी ग्राम पचपेड़ी सभी बदमाश जिला बरेली के रहने वाले है.
पुलिस को इनके कब्जे से चाकू, छुरी, तमंचा, कारतूस और डंडे बरामद हुए है. पूछताछ में इन बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वह लोग ग्रामीण इलाकों में दिन के समय स्वर्ण भस्म और विभिन्न बीमारियों में काम आने वाले चूर्ण को बेचने के बहाने रेकी किया करते थे.
कहां डकैती डालनी है, इसके लिए घर चिह्नित करने के बाद रात में वारदात को अंजाम देकर वापस अपने जिले में चले जाते थे ताकि पकड़ में न आ सकें. थाना प्रभारी रामगढ़ हरवेंद्र मिश्र ने बताया कि इन सभी को डकैती की योजना बनाते हुए अरेस्ट किया गया. सभी को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया गया है.