ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में रेपिस्ट को लगी गोली, किशोरी से किया था दुष्कर्म - पुलिस मुठभेड़ में रेपिस्ट को लगी गोली

फिरोजाबाद में दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम देने का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है. पैर में गोली लगने के बाद घायल हुए रेपिस्ट को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
पुलिस मुठभेड़ में रेपिस्ट को लगी गोली
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 10:31 PM IST

Updated : Jun 4, 2022, 10:45 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम देने का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है. पैर में गोली लगने के बाद घायल हुए रेपिस्ट को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं, दुष्कर्म पीड़ित को गंभीर हालत में इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है.

घटनाक्रम के अनुसार थाना फरिहा क्षेत्र के गांव नंदपुर निवासी रवि पुत्र छोटे 20 वर्षीय एक युवक शुक्रवार की रात को अपने गांव में रहने वाली एक किशोरी को बहला-फुसलाकर एक खेत में ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया.

घटना की जानकारी पीड़ित की ओर से परिजनों को दी गई. पीड़ित की हालत गंभीर थी. लिहाजा उसे इलाज के लिए फिरोजाबाद के महिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में आगरा के लिए रेफर किया गया है. इधर मामले की जानकारी मिलते ही थाना फरिहा पुलिस ऐक्शन मोड़ में आई.

इसे भी पढ़ेंः गोरखपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, गीता प्रेस साहित्य का मंदिर है

पीड़ित के पिता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की गयी. शनिवार की शाम को पुलिस को यह जानकारी हुई कि रेप का आरोपी रवि गांव रखवाली के पास मौजूद है. लिहाजा थाना फरिहा पुलिस और एसओजी ने जब आरोपी को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन जब वह पकड़ में नहीं आया तो पुलिस ने फायरिंग की.

एक गोली उसके पैर में लगी है. आरोपी जब घायल हो गया तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. एसएसपी आशीष तिवारी (SSP Ashish Tiwari) का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लायी जायेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: जिले में दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम देने का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है. पैर में गोली लगने के बाद घायल हुए रेपिस्ट को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं, दुष्कर्म पीड़ित को गंभीर हालत में इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है.

घटनाक्रम के अनुसार थाना फरिहा क्षेत्र के गांव नंदपुर निवासी रवि पुत्र छोटे 20 वर्षीय एक युवक शुक्रवार की रात को अपने गांव में रहने वाली एक किशोरी को बहला-फुसलाकर एक खेत में ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया.

घटना की जानकारी पीड़ित की ओर से परिजनों को दी गई. पीड़ित की हालत गंभीर थी. लिहाजा उसे इलाज के लिए फिरोजाबाद के महिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में आगरा के लिए रेफर किया गया है. इधर मामले की जानकारी मिलते ही थाना फरिहा पुलिस ऐक्शन मोड़ में आई.

इसे भी पढ़ेंः गोरखपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, गीता प्रेस साहित्य का मंदिर है

पीड़ित के पिता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की गयी. शनिवार की शाम को पुलिस को यह जानकारी हुई कि रेप का आरोपी रवि गांव रखवाली के पास मौजूद है. लिहाजा थाना फरिहा पुलिस और एसओजी ने जब आरोपी को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन जब वह पकड़ में नहीं आया तो पुलिस ने फायरिंग की.

एक गोली उसके पैर में लगी है. आरोपी जब घायल हो गया तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. एसएसपी आशीष तिवारी (SSP Ashish Tiwari) का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लायी जायेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 4, 2022, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.