फिरोजाबाद: जिले की नगला खंगर थाना पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश कन्हैया को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया. पुलिस को गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा और कुछ कारतूस भी बरामद हुए हैं. कई जघन्य वारदातों को अंजाम देने के मामले में कन्हैया काफी समय से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित किया था.
जानिए पूरा मामला
फिरोजाबाद पुलिस के सोशल मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नगला खंगर थाना क्षेत्र के गांव नगला धनपाल निवासी कन्हैया पुत्र सियाराम जो कि 20 हजार रुपये का इनामी बदमाश है. इस बदमाश के बारे में पुलिस को मुखबिर के जरिए यह जानकारी मिली थी कि यह बदमाश गांव वीरई हाईवे अंडरपास के निकट मौजूद है. पुलिस ने इस बदमाश को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया, जबकि इसका साथी नीरज पुत्र सर्वेश निवासी गांव उरावर थाना नगला खंगर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पकड़े गए बदमाश कन्हैया पर हत्या के प्रयास ,लूट, डकैती, मारपीट और धोखाधड़ी जैसे 15 केस दर्ज हैं. स्थानीय पुलिस कई माह से इस अपराधी की तलाश कर रही थी. इसकी गिरफ्तारी न होने पर एसएसपी द्वारा 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था. इसी क्रम में पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार को इसे जेल भेज दिया.