ETV Bharat / state

अदालत से बंदी के फरार होने के मामले में कार्रवाई, सिपाही गिरफ्तार - बंदी के फरार होने के मामले में सिपाही गिरफ्तार

फिरोजाबाद में अदालत में पेशी के लिए आया एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. एसएसपी के आदेश में एक सिपाही को सस्पेंड कर गिरफ्तार कर दिया गया है. वहीं उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

अदालत से बंदी के फरार होने के मामले में कार्रवाई
अदालत से बंदी के फरार होने के मामले में कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 11:16 AM IST

फिरोजाबाद: जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अदालत में पेशी के लिए आया बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फरार अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित की है. उधर, इस घटना में एक सिपाही की अपराधी के साथ मिलीभगत भी सामने आई है. आरोपी सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में एसएसपी ने एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. सिपाही और फरार मुल्जिम दोनों के खिलाफ थाना मटसेना में केस दर्ज कराया गया है. सिपाही को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था बंदी
अभियुक्त का नाम ऋषी यादव पुत्र अजय यादव है. नगला खंगर इलाके के गांव नगला चंद्रहास की मड़ैया का रहने वाला है. 26 सितम्बर को ऋषि यादव को अपनी ही पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. गुरुवार को उसे जिला एवं सत्र न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था. पेशी के बाद लौटते समय वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.

इसे भी पढ़ें-गश खाकर गिरीं छात्राएं, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती, जानिए क्यों

एसएसपी ने दी जानकारी
इस संबंध में एसएसपी ने अजय कुमार सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए बताया कि अभियुक्त ऋषि को सिपाही महावीर पेशी पर लाया था. सिपाही ने उसे बात करने के लिए अपना मोबाइल भी दिया. इसी दौरान बंदी फरार हो गया. उन्होंने बताया कि घटना चार बजे की थी, लेकिन सिपाही ने डेढ़ घंटे बाद जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि इस मामले में सिपाही की लापरवाही प्रतीत होती है. सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही उसे निलंबित भी कर दिया गया है. अभियुक्त को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है.

फिरोजाबाद: जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अदालत में पेशी के लिए आया बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फरार अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित की है. उधर, इस घटना में एक सिपाही की अपराधी के साथ मिलीभगत भी सामने आई है. आरोपी सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में एसएसपी ने एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. सिपाही और फरार मुल्जिम दोनों के खिलाफ थाना मटसेना में केस दर्ज कराया गया है. सिपाही को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था बंदी
अभियुक्त का नाम ऋषी यादव पुत्र अजय यादव है. नगला खंगर इलाके के गांव नगला चंद्रहास की मड़ैया का रहने वाला है. 26 सितम्बर को ऋषि यादव को अपनी ही पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. गुरुवार को उसे जिला एवं सत्र न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था. पेशी के बाद लौटते समय वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.

इसे भी पढ़ें-गश खाकर गिरीं छात्राएं, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती, जानिए क्यों

एसएसपी ने दी जानकारी
इस संबंध में एसएसपी ने अजय कुमार सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए बताया कि अभियुक्त ऋषि को सिपाही महावीर पेशी पर लाया था. सिपाही ने उसे बात करने के लिए अपना मोबाइल भी दिया. इसी दौरान बंदी फरार हो गया. उन्होंने बताया कि घटना चार बजे की थी, लेकिन सिपाही ने डेढ़ घंटे बाद जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि इस मामले में सिपाही की लापरवाही प्रतीत होती है. सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही उसे निलंबित भी कर दिया गया है. अभियुक्त को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.