फिरोजाबाद: जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अदालत में पेशी के लिए आया बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फरार अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित की है. उधर, इस घटना में एक सिपाही की अपराधी के साथ मिलीभगत भी सामने आई है. आरोपी सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में एसएसपी ने एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. सिपाही और फरार मुल्जिम दोनों के खिलाफ थाना मटसेना में केस दर्ज कराया गया है. सिपाही को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था बंदी
अभियुक्त का नाम ऋषी यादव पुत्र अजय यादव है. नगला खंगर इलाके के गांव नगला चंद्रहास की मड़ैया का रहने वाला है. 26 सितम्बर को ऋषि यादव को अपनी ही पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. गुरुवार को उसे जिला एवं सत्र न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था. पेशी के बाद लौटते समय वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.
इसे भी पढ़ें-गश खाकर गिरीं छात्राएं, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती, जानिए क्यों
एसएसपी ने दी जानकारी
इस संबंध में एसएसपी ने अजय कुमार सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए बताया कि अभियुक्त ऋषि को सिपाही महावीर पेशी पर लाया था. सिपाही ने उसे बात करने के लिए अपना मोबाइल भी दिया. इसी दौरान बंदी फरार हो गया. उन्होंने बताया कि घटना चार बजे की थी, लेकिन सिपाही ने डेढ़ घंटे बाद जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि इस मामले में सिपाही की लापरवाही प्रतीत होती है. सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही उसे निलंबित भी कर दिया गया है. अभियुक्त को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है.