ETV Bharat / state

यूपी पंचायत चुनाव: फिरोजाबाद में सपा का रहा दबदबा, इस बार की लड़ाई होगी दिलचस्प

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. यूपी के फिरोजाबाद में पुराने आरक्षण पर ही चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं. जनपद में कितने वार्ड हैं और कितने मतदाता हैं, जानने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट...

फिरोजाबाद की ग्राउंड रिपोर्ट.
फिरोजाबाद की ग्राउंड रिपोर्ट.
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 12:06 PM IST

फिरोजाबाद: यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही हैं. जनपद में अभी पुराने ही आरक्षण पर चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं. यहां कुल 570 ग्राम प्रधान चुने जाएंगे. जिनमें से 241 सीटों पर महिला ग्राम प्रधान चुनी जाएंगी. जिला पंचायत की बात करें तो यह सीट हमेशा से ही समाजवादी पार्टी के कब्जे वाली रही है, लेकिन सरकार बदलने पर समीकरण भी बदलते रहे हैं. इस फिलहाल इस सीट पर बीजेपी के कोटे से अमोल यादव का कब्जा था जो कि जसराना के पूर्व विधायक रामवीर सिंह यादव के बेटे हैं.

फिरोजाबाद की ग्राउंड रिपोर्ट.

साल 2015 में ही हुए चुनाव में सपा विधायक हरिओम यादव के बेटे विजय प्रताप छोटू को जिला पंचायत अध्यक्ष चुना गया गया था, लेकिन यूपी में सरकार बदलने के कुछ समय बाद ही अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें हटा दिया गया था. साल 2015 में हुए आरक्षण के मुताबिक यह सीट पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित थी, जबकि साल 2010 में यह सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व थी.

पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटे पंचायती राज विभाग और निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में इस बार ये है मतदाताओं की संख्या-

मतदाता.
मतदाता.

क्षेत्र पंचायत वार वोटरों की संख्या की बात करें तो-

क्षेत्र वोटरों की संख्या
टूण्डला 172419
नारखी148985
फिरोजाबाद174328
जसराना100266
एका143978
हथवंत122687
शिकोहाबाद144168
मदनपुर164597
अरांव112136

फिरोजाबाद में जिला पंचायत के 33 वार्डों के लिए मतदान होगा. इसी प्रकार क्षेत्र पंचायतों की संख्या 9 है. इनके 842 सदस्यों के लिए पंचायत चुनाव में वोट डाले जाएंगे. ग्राम पंचायत के 7282 सदस्यों के लिए वोट डाले जायेंगे. ग्राम पंचायतों में आरक्षण की बात करें तो जिले में कुल 570 ग्राम पंचायतें हैं. इनमें से जिला पंचायत सीटों की संख्या इस प्रकार है-

सीटों की संख्या.
सीटों की संख्या.

जिला पंचायत के आरक्षण की बात करें तो कुल 33 वार्डो में आरक्षण इस प्रकार है-

वार्डों की संख्या.
वार्डों की संख्या.

जिले में मतदान के लिए 1060 मतदेय स्थल और 2153 बूथ बनाए गए हैं.

फिरोजाबाद: यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही हैं. जनपद में अभी पुराने ही आरक्षण पर चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं. यहां कुल 570 ग्राम प्रधान चुने जाएंगे. जिनमें से 241 सीटों पर महिला ग्राम प्रधान चुनी जाएंगी. जिला पंचायत की बात करें तो यह सीट हमेशा से ही समाजवादी पार्टी के कब्जे वाली रही है, लेकिन सरकार बदलने पर समीकरण भी बदलते रहे हैं. इस फिलहाल इस सीट पर बीजेपी के कोटे से अमोल यादव का कब्जा था जो कि जसराना के पूर्व विधायक रामवीर सिंह यादव के बेटे हैं.

फिरोजाबाद की ग्राउंड रिपोर्ट.

साल 2015 में ही हुए चुनाव में सपा विधायक हरिओम यादव के बेटे विजय प्रताप छोटू को जिला पंचायत अध्यक्ष चुना गया गया था, लेकिन यूपी में सरकार बदलने के कुछ समय बाद ही अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें हटा दिया गया था. साल 2015 में हुए आरक्षण के मुताबिक यह सीट पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित थी, जबकि साल 2010 में यह सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व थी.

पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटे पंचायती राज विभाग और निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में इस बार ये है मतदाताओं की संख्या-

मतदाता.
मतदाता.

क्षेत्र पंचायत वार वोटरों की संख्या की बात करें तो-

क्षेत्र वोटरों की संख्या
टूण्डला 172419
नारखी148985
फिरोजाबाद174328
जसराना100266
एका143978
हथवंत122687
शिकोहाबाद144168
मदनपुर164597
अरांव112136

फिरोजाबाद में जिला पंचायत के 33 वार्डों के लिए मतदान होगा. इसी प्रकार क्षेत्र पंचायतों की संख्या 9 है. इनके 842 सदस्यों के लिए पंचायत चुनाव में वोट डाले जाएंगे. ग्राम पंचायत के 7282 सदस्यों के लिए वोट डाले जायेंगे. ग्राम पंचायतों में आरक्षण की बात करें तो जिले में कुल 570 ग्राम पंचायतें हैं. इनमें से जिला पंचायत सीटों की संख्या इस प्रकार है-

सीटों की संख्या.
सीटों की संख्या.

जिला पंचायत के आरक्षण की बात करें तो कुल 33 वार्डो में आरक्षण इस प्रकार है-

वार्डों की संख्या.
वार्डों की संख्या.

जिले में मतदान के लिए 1060 मतदेय स्थल और 2153 बूथ बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.