ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में बोले प्रवीण तोगड़िया, विश्वनाथ कॉरिडोर की खुशी छोटी, श्रंगार गौरी और नंदी का भी बनना चाहिए भव्य मंदिर

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया यह खुशी की बात है. लेकिन यह खुशी थोड़ी छोटी है. ज्यादा खुशी तब होगी जब माता श्रृंगार गौरी जो कि मस्जिद में बैठी है और दस फुट के नंदी जो कि मस्जिद की तरफ देख रहे हैं को उनका मंदिर मिलेगा.

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 8:57 AM IST

फिरोजाबाद: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया यह खुशी की बात है. लेकिन यह खुशी थोड़ी छोटी है. ज्यादा खुशी तब होगी जब माता श्रृंगार गौरी जो कि मस्जिद में बैठी है और दस फुट के नंदी जो कि मस्जिद की तरफ देख रहे हैं को उनका मंदिर मिलेगा. दरअसल तोगड़िया ने उक्त बातें सोमवार को अपने फिरोजाबाद दौरे के दौरान कही. वहीं, मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि देश में आज राजनीति का भगवाकरण हुआ है. वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के काशी कॉरिडोर की नींव सपा सरकार में रखे जाने से संबंधित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है.

उनके 35 सालों की तपस्या का प्रतिफल है कि अब राजनीति का भगवाकरण हो रहा है. पहले नेता खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हुए गौरवान्वित महसूस करते थे. लेकिन अब हिन्दू बताने में गर्व समझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव खुद बता रहे हैं कि काशी कॉरिडोर के निर्माण में उनका सहयोग है.

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया

आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि वे हिन्दू हैं. योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि वे हिंदुत्ववादी हैं. ममता बनर्जी चंडी पाठ कर रही हैं, ऐसे में मतलब साफ है कि देश मे राजनीति का भगवाकरण हो गया है. इस दौरान जब तोगड़िया से पूछा गया कि देश में भव्य राम मंदिर पर काम शुरू हो गया है. भाजपा अब काशी और मथुरा का मुद्दा उठा रही है. इस पर तोगड़िया ने कहा कि हम छोटे-छोटे कामों की चर्चा नहीं करते हैं.

इसे भी पढ़ें -भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बताया पागल

राम मंदिर का मामला तो कोर्ट में विचाराधीन था, इसलिए लंबा खिंच गया. लेकिन काशी और मथुरा का में तो भव्य मंदिर कानून बनाकर भी किया जा सकता है. अगर इसके निर्माण के लिए सरकार कानून बनाती है तो मानेंगे कि सरकार ने कोई काम किया है.

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया

तोगड़िया ने आगे कहा कि हम लोग देशभर के हिंदुओं के हितार्थ चार योजना चला रहे हैं, जिनमें एक योजना हिन्दू हेल्पलाइन है. जिसमें देशभर का कोई भी हिन्दू किसी भी जगह से हेल्पलाइन के जरिये संकट में मदद को फोन कर सकता है. इसके अलावा हिंदुओं के लिए चिकित्सा, रोजगार और अनाज के लिए भी योजनाओं को संचालित कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया यह खुशी की बात है. लेकिन यह खुशी थोड़ी छोटी है. ज्यादा खुशी तब होगी जब माता श्रृंगार गौरी जो कि मस्जिद में बैठी है और दस फुट के नंदी जो कि मस्जिद की तरफ देख रहे हैं को उनका मंदिर मिलेगा. दरअसल तोगड़िया ने उक्त बातें सोमवार को अपने फिरोजाबाद दौरे के दौरान कही. वहीं, मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि देश में आज राजनीति का भगवाकरण हुआ है. वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के काशी कॉरिडोर की नींव सपा सरकार में रखे जाने से संबंधित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है.

उनके 35 सालों की तपस्या का प्रतिफल है कि अब राजनीति का भगवाकरण हो रहा है. पहले नेता खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हुए गौरवान्वित महसूस करते थे. लेकिन अब हिन्दू बताने में गर्व समझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव खुद बता रहे हैं कि काशी कॉरिडोर के निर्माण में उनका सहयोग है.

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया

आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि वे हिन्दू हैं. योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि वे हिंदुत्ववादी हैं. ममता बनर्जी चंडी पाठ कर रही हैं, ऐसे में मतलब साफ है कि देश मे राजनीति का भगवाकरण हो गया है. इस दौरान जब तोगड़िया से पूछा गया कि देश में भव्य राम मंदिर पर काम शुरू हो गया है. भाजपा अब काशी और मथुरा का मुद्दा उठा रही है. इस पर तोगड़िया ने कहा कि हम छोटे-छोटे कामों की चर्चा नहीं करते हैं.

इसे भी पढ़ें -भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बताया पागल

राम मंदिर का मामला तो कोर्ट में विचाराधीन था, इसलिए लंबा खिंच गया. लेकिन काशी और मथुरा का में तो भव्य मंदिर कानून बनाकर भी किया जा सकता है. अगर इसके निर्माण के लिए सरकार कानून बनाती है तो मानेंगे कि सरकार ने कोई काम किया है.

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया

तोगड़िया ने आगे कहा कि हम लोग देशभर के हिंदुओं के हितार्थ चार योजना चला रहे हैं, जिनमें एक योजना हिन्दू हेल्पलाइन है. जिसमें देशभर का कोई भी हिन्दू किसी भी जगह से हेल्पलाइन के जरिये संकट में मदद को फोन कर सकता है. इसके अलावा हिंदुओं के लिए चिकित्सा, रोजगार और अनाज के लिए भी योजनाओं को संचालित कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.