फिरोजाबाद: किसान बिल को लेकर बुलाये गए भारत बंद को लेकर फ़िरोज़ाबाद पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद है. एसएसपी ने कहा है कि अगर किसी की दुकान को जबरन बंद कराने का कोई प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी क्योंकि किसी भी दुकान को जबरन बंद कराना कानूनन अपराध है. उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा.
किसान बिल को लेकर कुछ संगठनों ने भारत बंद का आयोजन किया है. कई संगठनों ने इसका समर्थन भी किया है. भारत बंद को लेकर लोग डरे हुए भी हैं. उन्हें आशंका है कि भारत बंद की आड़ में असामाजिक तत्व किसी वारदात को अंजाम न दे दें.
इधर फ़िरोज़ाबाद के एसएसपी अजय कुमार ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा है कि कुछ कतिपय संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. ऐसे में जो लोग स्वेच्छा से दुकानों को या फिर बाजार को बंद करेंगे उनके बारे में तो मैं कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन जिन व्यापारी भाइयों की दुकानों को जबरन बंद कराया जाता है तो वह पुलिस को सूचना दें पुलिस मुस्तैद रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि किसी की भी दुकान को जबरन बंद करना कानूनी अपराध है और जो ऐसा करेगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि कस्बों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.