फिरोजाबाद: जिले में पुलिस ले राहगीरों के साथ लूटपाट करने वाले चार शातिर लुटेरों को पकड़ा है. इन लुटेरों को कोतवाली उत्तर और दक्षिण थाना पुलिस ने अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है. लुटेरों के कब्जे से लूट के मोबाइल और कुछ नगदी भी बरामद की है. अपने शौक पूरा करने के लिए यह लुटेरे लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस इनकी आपराधिक कुंडली तलाश रही है.
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि थाना उत्तर पुलिस द्वारा दो लुटेरे पकड़े गए हैं, एक का नाम फैजान है, जबकि दूसरे का नाम बॉबी है जो कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इन बदमाशों ने कुछ दिन पहले मोबाइल लूट की एक घटना को अंजाम दिया था. इसी तरह थाना दक्षिण पुलिस ने पवन यादव और रवि नामक दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन लुटेरों ने एक ट्रक ड्राइवर के साथ लूट की थी.
एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि अपने शौक पूरे करने के लिए यह लोग लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. उन्होंने यह भी बताया कि इन लुटेरों के साथियों की भी तलाश की जा रही है.
फिरोजाबाद में 4 लुटेरे गिरफ्तार, शौक पूरा करने के लिए करते थे लूट - Firozabad police
फिरोजाबाद पुलिस ने राहगीरों के साथ लूटपाट करने वाले चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. अपने शौक पूरा करने के लिए यह लुटेरे लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.
![फिरोजाबाद में 4 लुटेरे गिरफ्तार, शौक पूरा करने के लिए करते थे लूट robbers arrested in Firozabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9995707-17-9995707-1608821439686.jpg?imwidth=3840)
फिरोजाबाद: जिले में पुलिस ले राहगीरों के साथ लूटपाट करने वाले चार शातिर लुटेरों को पकड़ा है. इन लुटेरों को कोतवाली उत्तर और दक्षिण थाना पुलिस ने अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है. लुटेरों के कब्जे से लूट के मोबाइल और कुछ नगदी भी बरामद की है. अपने शौक पूरा करने के लिए यह लुटेरे लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस इनकी आपराधिक कुंडली तलाश रही है.
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि थाना उत्तर पुलिस द्वारा दो लुटेरे पकड़े गए हैं, एक का नाम फैजान है, जबकि दूसरे का नाम बॉबी है जो कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इन बदमाशों ने कुछ दिन पहले मोबाइल लूट की एक घटना को अंजाम दिया था. इसी तरह थाना दक्षिण पुलिस ने पवन यादव और रवि नामक दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन लुटेरों ने एक ट्रक ड्राइवर के साथ लूट की थी.
एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि अपने शौक पूरे करने के लिए यह लोग लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. उन्होंने यह भी बताया कि इन लुटेरों के साथियों की भी तलाश की जा रही है.