फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में सोमवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. पुलिस के मुताबिक, दो दिन पहले दिन दहाड़े हुई एक महिला की हत्या की वारदात को इसी बदमाश ने अंजाम दिया था. पुलिस गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने महिला की हत्या क्यों की थी. गिरफ्तार बदमाश का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा के अनुसार, 'सोमवार की रात में कोतवाली उत्तर पुलिस नगला पान सहाय की पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान टोकने पर एक युवक ने भागने की कोशिश की. पुलिस ने जब पीछा किया तो युवक ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने जब जबावी फायरिंग की तो एक गोली युवक के पैर में लग गई. पुलिस ने उसे घायल अवस्था मे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. पूछताछ में उसने अपना नाम आकाश बताया जोकि उत्तर थाना क्षेत्र के गांव नगला पान सहाय का रहने वाला है.'
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आकाश ने यह भी बताया कि '20 मई को उसने उत्तर थाना क्षेत्र के तिलक नगर में सुधा नामक महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की थी, हालांकि पुलिस ने महिला की हत्या के पीछे क्या वजह रही, इसका खुलासा नहीं किया है. उन्होंने बताया कि बदमाश आकाश से पूछताछ की जा रही है. उसकी क्राइम हिस्ट्री भी तलाश की जा रही है. आकाश को महिला की हत्या और पुलिस पर फायरिंग के मामले में अरेस्ट कर लिया गया है. कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है.'