फिरोजाबाद: जिले के सिरसागंज में 27 जून को आढ़तिया पवन की गोली मारकर हत्या की गई थी. इस घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया पवन की सुपारी पांच लाख रुपये में उसकी मंगेतर के जीजा द्वारा दी गयी थी. पुलिस आरोपी जीजा की तलाश कर रही है. एसएसपी अशोक कुमार के मुताबिक, जीजा अपनी साली पर बुरी नजर रखता था. जिसके कारण उसने अपनी साली के होने वाले पति की सुपारी देकर हत्या करा दी.
दरअसल, 27 जून को सिरसागंज में सब्जी मंडी के पास ही पवन नामक आढ़तिया की सुबह चार बजे गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिस दिन आढ़तिया की हत्या की गई थी, उसी दिन उसकी सगाई का भी कार्यक्रम था. इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया था. पुलिस के लिए इस घटना का अनावरण एक बड़ी चुनौती बना हुआ था. इस मामले में नया मोड़ तब आया जब पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी. सीसीटीवी फुटेज के जरिये ही शूटर की पहचान की गई. शूटर का नाम सुखबीर उर्फ सुखाईया है जो कि नगला खंगर इलाके के गांव उरावर का रहने वाला है.
एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात में करीब एक बजकर 40 मिनट पर सिरसागंज थाना पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हई, जिसमें सुखबीर उर्फ सुखाईया नामक एक शूटर को गोली लगने के बाद अरेस्ट किया गया था जबकि उसके दो साथी अमन और राजीव यादव फरार हो गए. एसएसपी ने बताया कि पुछताछ में सुखाईया ने स्वीकार किया है कि पवन की हत्या की सुपारी उसकी मंगेतर के जीजा यजुवेंद्र उर्फ करू पुत्र राज कुमार निवासी उरमुरा थाना शिकोहाबाद ने योगेश यादव पुत्र मानसिंह निवासी गांव सजेती थाना जसराना को दी थी. हत्या की घटना को सुखाईया और उसके साथियों ने अंजाम दिया था. पुलिस अब सुपारी देने वाले यजुवेंद्र के अलावा सुखाईया के साथियों की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- फिरोजाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आज होनी थी सगाई