फिरोजाबाद: जनपद में 31 अक्टूबर हो कन्हैया नगर में एक खाली प्लॉट में नलकूप ऑपरेटर का शव बरामद किया गया था. इसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है. ऑपरेटर की हत्या उसी के दो दोस्तों ने की थी. पुलिस ने दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोस्तों ने लॉकडाउन के दौरान नलकूप ऑपरेटर से सात हजार रुपये उधार लिए थे. ऑपरेटर ने जब पैसों की मांग की तो उन्होंने इसे अपनी बेइज्जती समझा और उसकी हत्या कर शव को एक खाली प्लॉट में फेंक दिया था.
खाली प्लॉट में मिला था क्षत-विक्षत शव
जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र के मालवीय नगर निवासी राम प्रकाश उर्फ पप्पू नलकूप ऑपरेटर था. 31 अक्टूबर को उसका शव कन्हैया नगर में एक खाली प्लॉट में क्षत-विक्षत हालत में मिला था. शव को कुत्तों ने भी नोच खाया था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि राम प्रकाश को उसके दो दोस्त बबलू, कल्लू बुलाकर ले गए थे.
सात हजार रुपये बने हत्या की वजह
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बबलू और कल्लू को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो अभियुक्तों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बबलू ने तीन हजार रुपये और कल्लू ने चार हजार रुपये उधार लिए थे. राम प्रकाश आएदिन तगादा करता था, जिससे वह खुद को अपमानित महसूस करते थे. इसकी वजह से उन दोनों ने उसकी हत्या की थी. एसपी सिटी ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
फिरोजाबाद: उधार के रुपये मांगने पर की गई थी नलकूप ऑपरेटर की हत्या - फिरोजाबाद नलकूप ऑपरेटर हत्याकांड का खुलासा
फिरोजाबाद जिले में नलकूप ऑपरेटर की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. ऑपरेटर की हत्या उसी के दो दोस्तों ने की थी. पुलिस ने दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
![फिरोजाबाद: उधार के रुपये मांगने पर की गई थी नलकूप ऑपरेटर की हत्या नलकूप ऑपरेटर की हत्या का खुलासा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9474614-235-9474614-1604822060760.jpg?imwidth=3840)
फिरोजाबाद: जनपद में 31 अक्टूबर हो कन्हैया नगर में एक खाली प्लॉट में नलकूप ऑपरेटर का शव बरामद किया गया था. इसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है. ऑपरेटर की हत्या उसी के दो दोस्तों ने की थी. पुलिस ने दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोस्तों ने लॉकडाउन के दौरान नलकूप ऑपरेटर से सात हजार रुपये उधार लिए थे. ऑपरेटर ने जब पैसों की मांग की तो उन्होंने इसे अपनी बेइज्जती समझा और उसकी हत्या कर शव को एक खाली प्लॉट में फेंक दिया था.
खाली प्लॉट में मिला था क्षत-विक्षत शव
जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र के मालवीय नगर निवासी राम प्रकाश उर्फ पप्पू नलकूप ऑपरेटर था. 31 अक्टूबर को उसका शव कन्हैया नगर में एक खाली प्लॉट में क्षत-विक्षत हालत में मिला था. शव को कुत्तों ने भी नोच खाया था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि राम प्रकाश को उसके दो दोस्त बबलू, कल्लू बुलाकर ले गए थे.
सात हजार रुपये बने हत्या की वजह
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बबलू और कल्लू को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो अभियुक्तों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बबलू ने तीन हजार रुपये और कल्लू ने चार हजार रुपये उधार लिए थे. राम प्रकाश आएदिन तगादा करता था, जिससे वह खुद को अपमानित महसूस करते थे. इसकी वजह से उन दोनों ने उसकी हत्या की थी. एसपी सिटी ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.