फिरोजाबाद : जिले की पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है, वहीं 3 मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है. बता दें कि पकड़े गए बदमाश पिछले दिनों कपड़ा व्यापारी से नकदी और खाता दस्तावेज की लूट को अंजाम दिया था. वहीं बदमाश दस्तावेजों को लौटाने के बदले में कपड़ा व्यापारी से 50 हजार रूपये की मांग कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि बुधवार रात को जसराना इलाके में स्थित एक पैट्रोल पम्प को लूटने की योजना बनाई थी.
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी अजय कुमार ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 29 जनवरी 2021 को फिरोजाबाद के मटसेना थाना क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी अशोक कुमार शर्मा के साथ लूट की वारदात हुई थी. जिसमें बदमाश उनका एक बैग छीन कर ले गए थे. इस बैग में 12 हजार नकदी के अलावा कुछ दस्तावेज थे जिनमें हिसाब किताब लिखा था. इसके अलावा शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में बेकरी मालिक शीलेन्द्र यादव से 16 फरवरी को डेढ़ लाख रुपए की लूट हुई थी. एसएसपी ने बताया कि बदमाश कपड़ा व्यापारी अशोक कुमार शर्मा से फोन कर दस्तावेजों को लौटाने की एवज में 50 हजार रुपयों की मांग कर रहे थे.
योजनाबद्ध तरीके से पकड़े गए बदमाश
कपड़ा व्यापारी अशोक कुमार शर्मा ने रुपये मांगे जाने की जानकारी पुलिस को दी. एसएसपी के निर्देश पर योजनाबद्ध तरीके से बदमाशों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीमों को लगाया गया. बदमाश जैसे ही पैसा लेने के लिए अशोक कुमार शर्मा के पास पहुंचे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. पकड़े गए बदमाशों के नाम राहुल यादव उर्फ टोटा और सोनू यादव हैं. दोनों बदमाश काफी शातिर हैं. राहुल पर 21 और सोनू यादव पर 7 केस दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद वाहन चोर गिरफ्तार
वहीं उन्होंने बताया कि जितेंद्र यादव और उपेंद्र यादव मौके से फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है. साथ ही पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 17 हजार की नगदी, एक बाइक, 6 मोबाइल फोन, और लूटे हुए दस्तावेज बरामद हुए हैं. जिन्हें वह लौटाने के लिए आए थे.