ETV Bharat / state

हत्या के मामले में फरार चल रहे भाजपा नेता के इनामी भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Murder accused arrested in Firozabad

फिरोजाबाद में युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अभियुक्त भाजपा नेता का भाई है. पुलिस ने हत्या में प्रयोग हथियार भी बरामद कर लिया है.

गिरफ्तार भाजपा नेता का भाई
गिरफ्तार भाजपा नेता का भाई
author img

By

Published : May 7, 2023, 5:32 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद की उत्तर कोतवाली पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपए के एक इनामी बदमाश को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. हत्यारोपी ने अपने कुछ अन्य साथियों की मदद से अपने ही एक रिश्तेदार की ईटों से कूचकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को पानी की टंकी के नीचे फेंक दिया गया था. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यकर्ता पहले जेल जा चुका है. कुछ अन्य आरोपी अभी शेष हैं, उनकी तलाश की जा रही है.

गिरफ्तार हत्यारोपी अभियुक्त
गिरफ्तार हत्यारोपी अभियुक्त

उत्तर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 7 जनवरी 2023 को उत्तर थाना क्षेत्र के टापा कलां निवासी अंशुल पुत्र जगदीश सिंह कि कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी और उसके शव को पास में ही पानी की टंकी के नीचे फेंक दिया था. इस मामले में परिजनों द्वारा कुल 8 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया था. जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी, वह उसके करीबी रिश्तेदार हैं. आरोपियों के परिवार की लड़की जो कि अंशुल के भाई की पत्नी थी. उसकी भी दहेज को लेकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें अंशुल के घर वाले जेल में बंद थे. केवल अंशुल ही बाहर था. जिसकी बाद में हत्या हो गई थी.

अंशुल की हत्या के मामले में परिजनों ने शीलज्ञान रतन, नीति ज्ञानरतन निवासी टापा कला थाना उत्तर, बबलू उर्फ डीके जाटव पुत्र तिलक सिंह विजयकांत पुत्र तिलक सिंह, सुरेंद्र सिंह पुत्र तिलक सिंह, राजवीर सिंह उर्फ टिंकू पुत्र अजय कांत उर्फ अजीत पुत्र विजयकांत, राहुल देव पुत्र विजयकांत निवासी सत्य नगर थाना उत्तर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.

इस मामले में बबलू उर्फ डीके जाटव जो कि भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता भी है. उसे पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. कुछ अन्य आरोपियों पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था. जिनमें से भाजपा नेता डीके जाटव के भाई विजयकांत पुत्र तिलक सिंह निवासी सत्य नगर टापा कला को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी भर 10 हजार का इनाम भी घोषित था. आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयोग की गई ईंट (आला कत्ल) को भी बरामद किया है. थाना प्रभारी ने बताया इस मामले में जो अन्य आरोपी फरार हैं, उनकी भी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: खेत में मिली पिता की लाश, बेटी ने मां पर लगाया प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप

फिरोजाबाद: जनपद की उत्तर कोतवाली पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपए के एक इनामी बदमाश को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. हत्यारोपी ने अपने कुछ अन्य साथियों की मदद से अपने ही एक रिश्तेदार की ईटों से कूचकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को पानी की टंकी के नीचे फेंक दिया गया था. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यकर्ता पहले जेल जा चुका है. कुछ अन्य आरोपी अभी शेष हैं, उनकी तलाश की जा रही है.

गिरफ्तार हत्यारोपी अभियुक्त
गिरफ्तार हत्यारोपी अभियुक्त

उत्तर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 7 जनवरी 2023 को उत्तर थाना क्षेत्र के टापा कलां निवासी अंशुल पुत्र जगदीश सिंह कि कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी और उसके शव को पास में ही पानी की टंकी के नीचे फेंक दिया था. इस मामले में परिजनों द्वारा कुल 8 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया था. जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी, वह उसके करीबी रिश्तेदार हैं. आरोपियों के परिवार की लड़की जो कि अंशुल के भाई की पत्नी थी. उसकी भी दहेज को लेकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें अंशुल के घर वाले जेल में बंद थे. केवल अंशुल ही बाहर था. जिसकी बाद में हत्या हो गई थी.

अंशुल की हत्या के मामले में परिजनों ने शीलज्ञान रतन, नीति ज्ञानरतन निवासी टापा कला थाना उत्तर, बबलू उर्फ डीके जाटव पुत्र तिलक सिंह विजयकांत पुत्र तिलक सिंह, सुरेंद्र सिंह पुत्र तिलक सिंह, राजवीर सिंह उर्फ टिंकू पुत्र अजय कांत उर्फ अजीत पुत्र विजयकांत, राहुल देव पुत्र विजयकांत निवासी सत्य नगर थाना उत्तर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.

इस मामले में बबलू उर्फ डीके जाटव जो कि भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता भी है. उसे पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. कुछ अन्य आरोपियों पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था. जिनमें से भाजपा नेता डीके जाटव के भाई विजयकांत पुत्र तिलक सिंह निवासी सत्य नगर टापा कला को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी भर 10 हजार का इनाम भी घोषित था. आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयोग की गई ईंट (आला कत्ल) को भी बरामद किया है. थाना प्रभारी ने बताया इस मामले में जो अन्य आरोपी फरार हैं, उनकी भी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: खेत में मिली पिता की लाश, बेटी ने मां पर लगाया प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.